शिवपुरी में आक्रोश: 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी-शिवपुरी में भड़की हिंसा में पुलिस ने कोतवाली और पुलिस सहायता केन्द्र में आगजनी की घटना पर दोषियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस सहायता केन्द्र में हुए उत्पात पर फरियादी आरक्षक दिलीप सिंह राजावत की रिपोर्ट पर आरोपीगण नरेन्द्र शिकारी, विकास परिहार निवासीगण बड़ौदी सहित करीब 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 436, 147, 149 और धारा 3 शासकीय संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला कोतवाली में दर्ज किया गया।

वहीं पुलिस कोतवाली में हुई हिंसा पर पुलिस ने फरियादी जगदीश रावत एएसआई की रिपोर्ट पर आरोपीगण नरेश राठौर निवासी कमलागंज, नंदू जैन, संता पण्डित, हेमू सेन और अन्य 400-500 अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामले दर्ज किए गए हैं।

बाजार रहे बंद

उत्सव गोयल की अपहरणकर्ताओं द्वारा हत्या के विरोध में शोक स्वरूप शिवपुरी के सारे बाजार आज बंद रहे। कल भी शाम को बाजार बंद रहे थे। शोक स्वरूप बैराड़ और नरवर में भी बाजार बंद रहे।

उत्सव की हत्या के आरोपियों पर भी मामला दर्ज

उत्सव गोयल के  अपहरण और उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों अकील खां पुत्र वकील खां उम्र 23 वर्ष निवासी सईसपुरा, फिरोज खां पुत्र बाबू खंा उम्र 23 वर्ष निवासी चनावनी भौंती हाल निवासी संजय कॉलोनी शिवपुरी, शाकिर खां निवासी शिवपुरी, गोविंद यादव निवासी झांसी और नंदू नाई निवासी झांसी के विरूद्ध भादवि की धारा 364 ए, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट और धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों अकील खां और फिरोज खां को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अकील हेप्पीडेज स्कूल का ड्रायवर है।