अतिक्रमण अभियान में पक्षपात: इरफान पठान भूख हड़ताल पर बैठे

शिवपुरी। मजदूर एकता यूनियन एवं टीयूसीसी असंगठित मजदूर यूनियन द्वारा ठण्डी सड़क और आईटीबीपी के सामने से हटाए गए गरीबों के अतिक्रमण के विरोध में आज अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मजदूर यूनियन के अध्यक्ष इरफान पठान द्वारा शुरू कर दी है। साथ ही आज मजदूर यूनियन और टीयूसीसी के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन कलेक्टर को भी सौंपा गया। अनशनरत् इरफान ने प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में पक्षपात का आरोप लगाया।

विदित हो कि ठण्डी सड़क से अभी कुछ माह पहले अतिक्रमण हटाया गया था और वहां से दुकानदारों को बस स्टेण्ड पर दुकानें देने का वादा भी किया गया था। लेकिन आज तक उन दुकानदारों को कोई भी दुकानें उपलब्ध नहीं कराई गईं हैं। मजदूर एकता यूनियन के अध्यक्ष इरफान ने जानकारी देते हुए बताया कि नपा द्वारा एपीएल कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं और जिला चिकित्सालय की स्थिति भी खराब है और वहां की मशीनें भी चालू नहीं हैं और अस्पताल में सुविधाएं न होने के कारण मरीजों को ग्वालियर रैफर किया जाता है जिससे इलाज में देरी के कारण मरीज अपनी जान गवां देते हैं। झुग्गी झोंपडिय़ों में निवास कर रहे गरीब मजदूरों को पट्टे दिए जाने की मांग भी मजदूर यूनियन ने की है। इसके साथ ही कृषि मण्डी में हम्मालों के पंजीयन कार्ड भी बनाने की मांग की गई है