बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता निखिल हुये सम्मानित

शिवपुरी- ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के डब्ल्स मुकाबले में रनरअप रहे शिवपुरी के निखिल चौकसे को उनकी इस उपलब्धि पर रामपाल सिंह हाउसिंग वोर्ड अध्यक्ष मप्र शासन द्वारा 3100 रूपये नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। निखिल के माता-पिता महेश चौकसे और श्रीमती इंदिरा चौकसे हैं। विदित हो कि प्रतियोगिता रायसेन सिलवानी में आयोजित हुई थी और इसमें निखिल ने अपने पार्टनर राकेश परमार के साथ जोड़ी बनाकर उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के एक सैकड़ा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 

अपनी उपलब्धियों की जानकारी देते हुए निखिल ने बताया कि उन्होंने व गौरव ने सभी मुकाबलों में प्रदेश की बेहतरीन जोडिय़ों को पराजित किया। निखिल एवं गौरव ने भोपाल की जोड़ी को 21-15, 21-17 से सीधे सेटों में हराया एवं अगले जौर में सिलवानी एवं रायसेन की जोड़ी को 21-19, 21-11 से शिकस्त दी। सेमीफायनल में भोपाल की उम्दा जोड़ी हेमंत एवं ऋषभ को 21-19, 21-19 से पराजित कर फायनल में प्रवेश किया। निखिल की इस उपलब्धि पर रामपाल सिंह हाउसिंग वोर्ड अध्यक्ष मप्र शासन एवं रायसेन कलेक्टर आरएन मीणा एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक द्वारा 3100 रूपये नगद एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

 इस उपलब्धि पर शहर के डॉ. एमडी गुप्ता, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सर्वेश अरोरा, नितिन चौकसे, विवेक पाठक, प्रोमिनेंट क्लब के अमिताभ त्रिवेदी, कलचुरी समाज के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे जिनेश जैन, टानू राजौरिया, खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष श्री सीबी पाण्डेय, छोटे खां, अजय सांखला, सुनील जैन दुष्यंत गोयल (गुड्डु) एवं वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील राजौरिया ने बधाई दी है।