जेलर ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा

शिवपुरी-कोई भी बच्चा पोलियो की दो बूंद जिंदगी अर्थात् पल्स पोलियो की दवा से वंचित ना रह जाए। इसके लिए अभियान स्तर पर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई गई। इसी क्रम में उपजेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य ने स्थानीय सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के छोटे-छोटे मासूम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के डॉ.प्रमेन्द्र अहिरवार व सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के प्राचार्य फादर वाकाचन भी मौजूद थे जिन्होंने भी स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ पोलियो की दवा पिलाई। इस अवसर पर जेलर व्ही.एस.मौर्य ने कहा कि विकलांगता के अभिशाप से जूझ रहे बच्चे आज अपने जीवन को पुन: उसी अवस्था में देखना चाहते है इसलिए इस विकलांगता में अब कोई भी बच्चा ना आए इसके लिए पल्स पोलियो अभियान के रूप में चलाया जाता है ताकि दूर-सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाई जाए। आने वाला भविष्य हमें एक नई युवा पीढ़ी के रूप में देखना है इसलिए बच्चों को हर बार पल्स पोलियो शिविर में पोलियो की दवा पिलानी चाहिए। दवा पिलाने के उपरांत जेलर श्री मौर्य द्वारा बच्चों को खिलौने,टॉफी एवं बैलून भी दिए गए जिन्हें पाकर बच्चे खुश हो गए।