श्रीकृष्ण यादव ग्वाल समाज का परिचय सम्मेलन

शिवपुरी-संपूर्ण देश भर में ग्वाल, यादव, गवली, ग्वाला आदि जातियों से जुड़े हुए समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के लिए आगामी15 फरवरी बसंत पंचमी को श्रीकृष्ण यादव(ग्वाल)समाज कल्याण समिति इटारसी एवं म.प्र.राज्य यादव महासभा जिला होशंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य परिचय सम्मेलन, सामूहिक विवाह समारोह एवं प्रदेश स्तरीय भजन प्रतियोगिता के साथ-साथ समाज की होनहार प्रतिभाओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा।

इस समारोह में समाज की सभी छावनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है ताकि यह आयोजन सफल होकर प्रदेश में गौरव प्रदान करें। यह जानकारी ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी के ग्वाल प्रचार राजू ग्वाल ने दी। 

कार्यक्रम आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए राजू ग्वाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी भाग लेें और 5 फरवरी तक फोटो सहित जमा कराऐं ताकि उनका बायोडाटा माधव स्मारिका में प्रकाशित किया जा सके साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थी, वरिष्ठ यदुजन, समाजसेवी व सांस्कृतिक खेलकूद कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिनका आवेदन 5 फरवरी तक लिए जाऐंगेें। श्रीकृष्ण यदुवंशम् स्मारिका 2013 (द्वितीय अंक) में लेख, कविता तथा उत्कृष्ट साहित्य के प्रकाशन, यादव समाज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संत, महात्मा, समाजसेवी का जीवन परिचय, विवाह योग्य युवक-युवती का बायोडाटा स्मारिका में प्रकाशित किया जाएगा। बसंत उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय भजन(फाग)प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागी भजन मंडल होली त्यौहार से संबंधित गायन रात्रि 8 बजे से आयोजित है भाग लेने वाले प्रतिभागी भी अपनी स्वीकृत प्रदान करें। शिवपुरी के सभी समाजबन्धुओं से इन कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु राजू (ग्वाल) यादव मोबा.9893930924 अथवा आयोजन समिति के अध्यक्ष इटारसी के आर.के.यादव मोबा.9425189033 से संपर्क किया जा सकता है। आयोजन 15 फरवरी को प्रात: 10: बजे से युवक-युवती परिचय सम्मेलन, दोप.3 बजे से आदर्श सामूहिक विवाह (बारात प्रस्थान) जो कि भगवान श्रीकृष्ण की बारात श्री यादव भवन परिसर से श्री द्वारिकाधीश मंदिर इटारसी के लिए प्रस्थान करेगी, इसी क्रम में वधुऐं श्री दुर्गा मंदिर(दुर्गा चौक)पर गौरीपूजन करेगी तदोपरांत वर पक्ष भगवान श्रीकृष्ण के बारात उत्सव के साथ इटारसी शहर के मुख्य मार्गों से विवाह स्थल व आयोजन स्थल श्री यादव भवन परिसर, न्यू माता मंदिर हॉस्पिटल के पास गोपाल नगर, सूरजगंज इटारसी जिला होशंगाबाद पर संपन्न होंगें।