करंट लगने से युवक की मौत में ऑपरेटर पर दर्ज हुआ मामला

शिवपुरी-जिले के अमोला थाना क्षेत्र में संदीप की करंट लगने से हुई मौत के मामले में जांच के बाद विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। 

विदित हो कि 13 दिसम्बर को मृतक संदीप ने विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर अनिल गुप्ता को खम्बे पर आग लगने की सूचना दी थी। इसके बाद अनिल गुप्ता द्वारा संदीप से खम्बे पर चढ़कर तार जोडऩे के लिए कहा। जिस पर मृतक संदीप खम्बे पर चढ़ गया और वह तार जोडऩे लगा, लेकिन कुछ देर बात ऑपरेटर ने बिना किसी सूचना के विद्युत सप्लाई शुरू कर दी। 

जिससे खम्बे पर चढ़ा युवक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया । इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो उसमें स्पष्ट हुआ कि संदीप की मृत्यु ऑपरेटर अनिल गुप्ता की लापरवाही के कारण हुई है। जिससे पुलिस ने ऑपरेटर के विरूद्ध धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।