जुआरियों के फड़ पर पुलिस का धावा

शिवपुरी-इन दिनों शहर में जुए के फड़ बिना किसी रोक टोक के संचालित हो रहे हैं। जुए के फड़ों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक मुहिम शुरू की। इसी मुहिम के तहत कल कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग फड़ों से 18 हजार रूपये की राशि सहित 10 जुआरियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इन दोनों स्थानों पर पिछले कई समय से जुए के फड़ संचालित हो रहे थे।

जिसकी शिकायत पुलिस को पिछले काफी समय से मिल रही थी। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि शहर के कमलागंज क्षेत्र और मानस भवन पर जुए के फड़ संचालित हो रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और मुखबिर द्वारा बताए गए दोनों अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी तो कमलागंज क्षेत्र से बहादुर शाक्य पुत्र हरी शाक्य, सुनील पुत्र बद्रप्रसाद राठौर, कादर खां पुत्र चांद खां, दिलीप पुत्र लक्ष्मीनारायण राठौर को पकड़ लिया और उनके पास से 1250 रूपये सहित एक ताश की गड्डी भी बरामद कर ली। 

वहीं जब पुलिस की दूसरी टीम ने मानस भवन पर दबिश दी तो वहां से ओम शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी महल कॉलोनी, करण जैन पुत्र अजय जैन उम्र 23 वर्ष निवासी ठण्डी सड़क, जहाउद्धीन पुत्र अमीन खां उम्र 40 वर्ष निवासी हलवाई खाना, शिवचरण यादव उम्र 35 वर्ष निवासी लुधावली, अशोक पुत्र गोविंद शर्मा उम्र 30 वर्ष, राज पुत्र आनंद शर्मा निवासी न्यूब्लॉक के पास से 16 हजार 200 रूपये जप्त कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है।