नाक, कान, गला चिकित्सा शिविर 16 फरवरी को

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था मां राज-राजेश्वरी दरबार उत्सव समिति द्वारा आगामी 16 फरवरी को नपा परिषद भवन में अपने निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों की संख्या में निशुल्क कान, नाक, गला चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

समिति के अध्यक्ष अमन गोयल एवं सचिव गोविंद सिंह सेंगर ने बताया कि समिति द्वारा 16 फरवरी को प्रात: 10 बजे स्थानीय नपा परिषद भवन में उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में नाक, कान, गला के रोगियों की जांच व चिकित्सा के लिए सहारा अस्पताल ग्वालियर से क्षेत्र के ख्याती नाम नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एएस भल्ला अपनी टीम के साथ आएंगे।

 समिति संरक्षक रामशरण अग्रवाल एवं मैथलीशरण मिश्रा ने बताया कि रोगियों का परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक शिविर स्थल पर किया जाएगा। रोगियों का पंजीयन उसी दिन सुबह साढ़े नौ से बारह बजे तक किया जाएगा। परीक्षा में चयनित रोगियों के ऑपरेशन 17 फरवरी को डॉ. भल्ला व उनकी टीम द्वारा जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में किए जाएंगे।