जिनबिम्ब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिनेन्द्र शोभायात्रा 11 से 13 तक

शिवपुरी- धार्मिक नगरी शिवपुरी में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक जिन बिम्ब बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं जिनेन्द्र शोभा यात्रा का आयोजन 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चम्पापुरी नगरी शिवपुरी होटल में किया जा रहा है।

परमागम मंदिर ट्रस्ट शिवपुरी के अध्यक्ष जयकुमार जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 जनवरी को प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण, शांति जाप,जिनेन्द्र अभिषेक, मंगल कलश स्थापना, शास्त्र प्रवचन शोभा यात्रा एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दिनांक 12 जनवरी को याज्ञमण्डल विधान, वेदी शुद्धी, शांति जाप जिनेन्द्र पूजन, शास्त्र प्रवचन दोपहर 3 बजे श्री वेदी कलश यात्रा साम 6 बजे बाल कक्षा जिनेन्द्र भक्ति रात्रि 8 बजे से इन्द्रसभा का आयोजन होगा। 

श्री जैन ने बताया कि दिनांक 13 जनवरी को जिनेन्द्र भगवान शोभायात्रा जिनवाणी स्थापना, शांति जाप, 9 बजे से शास्त्र प्रवचन 10 बजे से जिनेन्द्र एवं जिनवाणी यात्रा 11 बजे से वेदी प्रतिष्ठा एवं भगवान विराजमान होंगे। रात्रि में सांस्कृति कार्यक्रम होगे। आयोजन समिति के जयकुमार जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में अनेकों विद्वानगण एवं प्रतिष्ठाचार्य पधार रहे हैं जिनमें पं. ज्ञानचंद जैन विदिशा विमल जैन उज्जैन, सुमत प्रकाश खनियांधाना, मांगीलाल जैन कोलारस, राजकुमार जैन गुना, अनिल शास्त्री भिण्ड, मुकेश तन्मय विदिशा सहित महोत्सव के ध्वजारोहण कर्ता सुरेन्द्र कुमार जैन कोटा, पंचकल्याण विधान समिति के पवन कुमार जैन, प्रतिष्ठा मण्डप के धर्मेन्द्र जैन कोलारस, सुखदयाल देवडिया केसली परिवार द्वारा जिन मंदिर के शिखर पर स्वर्णकलश स्थापना आदि है आयोजन समिति ने सकल जैन समाज से तीन दिवसीय  भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।