अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में कपड़ा व्यापार संघ ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी -अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में बीते रोज कपड़ा व्यापार संघ ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी केएल अग्रवाल, शिवपुरी विधायक माखन लाल राठौर, जिलाधीश शिवपुरी एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के नाम विरोध स्वरूप प्रतिलिपि भेजकर विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

कपड़ा व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता व वर्तमान अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि शिवपुरी शहर का कपड़ा व्यापार लाईट की  अघोषित कटौती के कारण समाप्ति की ओर है। बिना सूचना की जा रही विद्युत अघोषित कटौती के कारण व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है क्योंकि वहीं दिन में दुकानदारी का टाईम रहता है उसी समय विद्युत की कटौती कर दी जाती है जिससे दुकानदारी पर काफी प्रभाव पड़ता है।

इन्हीं सभी बातों को लेकर कपड़ा व्यापार संघ ने बीते रोज विद्युत मंडल के सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंप कर कहा कि यदि अतिशीघ्र यह अघोषित कटौती बंद नहीं की तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। साथ चेतावनी भी दी कि अपने परिवार को लेकर विद्युत मंडल शिवपुरी के सामने अपने प्रतिष्ठान बंद करके धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजू हरियाणी, भूपेन्द्र कोचेटा, नवीन भंसाली, परमजीत सिंह, सोनू सिंघल, विवेक पाठक सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित थे।