पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

शिवपुरी- कोलारस जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राजावत उर्फ पिंटू (42) की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के पश्चात मौत के कारण का खुलासा होगा। हालांकि एसडीओपी मोहन सिंह सक्तावत के अनुसार प्रथम दृष्टि में ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा कि श्री राजावत की हत्या हुई हो। उनके अनुसार या तो मोटरसाईकिल स्लिप होने के कारण गिरने से उनकी मौत हुई है अथवा अधिक शराब उनकी मृत्यु का कारण बनी है। 


विदित हो कि कल सुबह राघवेन्द्र सिंह राजावत का शव राजगढ़ से शिवपुरी मार्ग पर पड़ा मिला था। पास ही उनकी मोटरसाईकिल पाई गई थी। एसडीओपी सक्तावत के अनुसार लाश के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे जिससे उनकी हत्या की आशंका नगण्य है। ऐसा भी प्रतीत नहीं होता कि किसी वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई हो। पुलिस ने इस मामले में जो जांच की है उससे पता चलता है कि हत्या के एक दिन पहले रात्रि को पिंटू राजावत ने कुछ लोगों के साथ पार्टी की थी। पार्टी में शराब का सेवन किया गया था। इसके बाद श्री राजावत मोटरसाईकिल से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए। श्री सक्तावत के अनुसार अभी यह पता नहीं चला है कि वह अकेले रवाना हुए थे अथवा उनके साथ और भी कोई था।