महाराष्ट्र समाज में नववर्ष पर सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन

शिवपुरी- महराष्ट्र समाज शिवपुरी श्री गणेश मंदिर पर नववर्ष का अभिनंदन सुंदरकाण्ड पाठ का वाचन करके किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1 जनवरी को सांयकाल 7 बजे से प्रारंभ होगा। महाराष्ट्र समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष डीएस धुवेकर ने कहा कि नूतन वर्ष की शुरूआत मंगलवार के दिन से हो रही है। इसलिए समाज के नागरिकों ने निर्णय लिया है कि नववर्ष १ जनवरी को संगीतमयी सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा।

उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति में व्यक्ति को अपने वर्ष का स्वागत पूजा-पाठ के माध्यम से करना चाहिए। सुंदरकाण्ड पाठ कार्यक्रम में समाज के लोकपाल यूजे इंगले, वर्तमान ट्रस्ट अध्यक्ष डीएस धुवेकर, पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष एनव्ही मुले, बिष्णु गोलवलकर, शरद जावड़ेकर, अविनाश जावड़ेकर, एसएन सिनखेड़कर, जंयत बक्षी, शोभा चितले, विकास तीसगांवकर, महेश कतरनी, विलास चांदोरकर, प्रभाकर लवंगीकर, चन्द्रकांत रत्नाकर, हेमंत फडऩीस, शिरीष बेलसरे, नितिन मंदसौरवाले, एचआर नेवासकर एडवोकेट, लक्षमण मरकले, संतोष दर्शर्नी, विनय राहुरीकर, संजय पौण्ड्रिक, दिवाकर चितले, संजय बांगीकर, प्रभाकर गुंफेकर, श्रीकांत नेवाड़कर, रामू-संजय सिनखेड़कर, श्रीकृष्ण यारर्दी, आदि ने सभी समाज के पुरूष, महिलाओं तथा श्रृद्वालुजनों से नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।