दामिनी की आत्मशांति हेतु किया हवन

पिछोर। दिल्ली गेगरेप की शिकार बहादुर बेटी दामिनी के लिये जहां पूरे भारत में अन्याय के विरूद्ध जंग छिड चुकी है उसी क्रम में पिछोर में भी दामिनी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उसकी आत्मशांति हेतु आज पुलिस ग्राउण्ड पर शांति हवन का आयोजन रखा गया।

जिसमें बडचढकर छात्राओं, महिलाओं, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन ने हिस्सा लिया। गायत्री बैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुये शांति हवन में उपस्थितजनों द्वारा आहूति डाली गई एवं दो मिनट का मोनधारण कर उसकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। 

इस मौके पर उपस्थित संस्कृत विद्वान बद्रीप्रसाद गौतम, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती पूनम राजौरिया, भाजपा नेता श्रीमती पूनम सोनी, राजाराम गुप्ता, समाजसेवी रजनीश तिवारी, बावूलाल भगतजी, अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकारगणों के अलावा बडी संख्या में स्कूली छात्राओं ने दामिनी के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की। मौके पर उपस्थित प्रत्येक छात्रा एवं महिलाओं का चेहरा मानो कह रहा था कि बस अब बहुत हो चुका अब हम और अत्याचार नहीं सहेंगे। एक स्वर में सभी ने कहा कि हमारी जंग जारी रहेगी। हम संकल्प लेते हैं कि यह मशाल तब बुझने देंगे जब भारत से बलात्कार, अत्याचार, अनाचार का नामोनिशान मिटेगा। 

जिला लोकगीत कला में पिछोर रहा प्रथम 


शिवपुरी। खेल युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मानस भवन शिवपुरी मं आयोजित लोक युवा महोत्सव के दौरान पिछोर ग्राम पंचायत मानपुर के कलाकारों द्वारा लोकगीत स्पर्धा में उम्दाप्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवम ढोल एवं लोकगीत पार्टी ने सभी का दिल जीतकर संभाग स्तर पर होने वाली युवा महोत्सव 2012-13 के लिये क्वालीफाई किया। पिछोर क्षेत्र के इन कलाकारों में रामदास वंशकार, पवन, महेश, शंकर, मिजाजीलाल, महेश लोधी, बलवीर, आशिम, रामसेवक, दयाचंद ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पूर्व भी इन कलाकारों ने वर्ष 2011 में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में पिछोर के खेल युवा कल्याण के क्रीडा प्रभारी अतरसिंह गौर जोन्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री गौर ने बताया कि हमारे कलाकार ग्वालियर में होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।