बदरवास मण्डी चुनाव के लिए 75 प्रत्याशी मैदान में

शिवपुरी/बदरवास- कृषि उपज मण्डी बदरवास के निर्वाचन में नाम वापिसी के बाद कुल 10 कृषक वार्डों में 66 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है इसके बाद यहां व्यापारी वर्ग में 7 में से 2 उम्मीदवार जगदीश मंगल एवं अंकुश अग्रवाल उम्मीदवार रह गए है वहीं हम्माल वर्ग से 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है इस तरह कुल 75 प्रत्याशी मण्डी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है।

इनकी किस्मत का फैसला कुल 21 हजार 123 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे जिसमें 16058 पुरूष एवं 6065 महिला मतदाता शामिल है जो अपने मत के प्रयोग से इन्हें चुनेंगें साथ ही व्यापारी वर्ग में कुल मतदाता 83 है जबकि हम्मालों में 115 मतदाता शामिल है। मण्डी चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने चुनाव चिह्न के साथ अपना चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है।
इन वार्डों में रहेगी पूरे क्षेत्र की नजर
यहां कृषि उपज मण्डी के लिए वार्ड क्रमांक 6 बदरवास में यहां शीलवीर सिंह यादव बदरवास, बादल सिंह यादव, अनन्त प्रताप सिंह यादव, इंदर सिंह यादव, महाराज सिंह कुशवाह चुनाव मैदान में है वहीं वार्ड क्रमांक 8 बारई से भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव के अनुज सुनील कुमार यादव चुनाव लड़ रहे है, दिमान सिंह यादव बूढ़ाडोंगर, करण सिंह कुशवाह बारई के साथ यहां कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी वहीं वार्ड क्रमांक 9 सुमैला से पूर्व बैंक चेयरमैन इन्दरसेन यादव की पत्नी श्रीमती भागवत बाई एवं पूर्व मण्डी अध्यक्ष शंभू सिंह यादव की पत्नी श्रीमती कृष्णा यादव एवं कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह यादव की माताजी सुगना बाई यहां मण्डी चुनाव के मैदान में है। इस तरह देखा जाए तो यहां बदरवास, बारई व सुमैला पर पूरे क्षेत्र की टकटकी लगी हुई है।

दिग्गज भी लगे हैं आपने पासे फेंकने


देखा जाए तो कृषि उपज मण्डी चुनाव विधानसभा की प्रेक्टिस को लेकर हो रहे है यहां दोनों ही दलों के प्रमुख दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताकर अपना कद बढ़ाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। यहां भाजपा व कांग्रेस जैसे बड़े दलों के दिग्गज किसानों पर अपना दांव खेलकर अपना प्रत्याशी विजय बने इसके लिए अभी से ग्राम-गा्रम में किसानों से संपर्क करने में जुट गए है। बात करें यदि कांगे्रस की तो पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, बैजनाथ सिंह यादव, किसान नेता हरवीर सिंह रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसजन बदरवास व कोलारस मण्डी में कांग्रेस प्रत्याशी को बिठाना चाहते है जबकि भाजपाई भी यहां अपनी गोटियां बिठाने के लिए गुप-चुप तरीके से अपने प्रयासों में तल्लीन है।