180 दिन से आदिवासियों को नहीं मिला राशन

शिवपुरी/करैरा-शिवपुरी करैरा अनुविभाग अंतर्गत आने वाले ग्राम सोन्हर के अदिवासी गरीबों को पिछले 6 माह से उचित मूल्य की दुकान से राशन नही मिल रही है एैसा नही कि आदिवासी परिवारों ने इसकी फरीयाद कहीं ना कि हो उनके द्वारा करैरा एसडीएम को भी इस बात की शिकायत की गई लेकिन पता नही क्यो इस पर आज तक इनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई और ना ही गरीबों को उनका राशन दिलाने की को व्यवस्था की गई है

जानकारी के अनुसार ग्राम सोन्हर के आदिवासी परिवारों को उचित मूल्य की दुकान से पहले राशन मिलता था लेकिन 6-7 माह पहले उक्त दुकान कोपरेटिव बैक शाखा नरौआ को दे दी गई थी जबसे उक्त दुकान इनको दी गई है तभी से यहां सेल्समेन द्वारा ना तो राशन वितरण किया जा रहा हे और ना ही दुकान खोली जा रही है यहां एक ओर प्रदेश के किसान पुत्र मुखिया अपने आप को गरीबों का हितेशी बताते हुए गरीबों की समस्या के निदान हेतु कई उपाय कर रहै है वही उनके उपायों को करैरा प्रशासन धरातल पर ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे द्वारा उचित मूल्य की दुकान की हर जगह शिकायत की है लेकिन फिर भी इनपर कार्यवाही ना होना प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान बना हुआ है।