स्वास्थ्य विभाग डाटा एन्ट्री ऑपरेटर संविदा भर्ती परीक्षा-18 को

शिवपुरी-स्वास्थ्य विभाग शिवपुरी में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद हेतु राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 18 दिसम्बर 2012 को किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मैटरनिटी विंग, जिला चिकित्सालय की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 दिसम्बर 2012 स्थान सैडमैप तहसील परिसर शिवपुरी समय प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मलेरिया विभाग की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 18 दिसम्बर 2012 स्थान सैडमैप तहसील परिसर शिवपुरी समय प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मलेरिया विभाग की लिखित एवं प्रयोगिक परीक्षा दिनांक 18 दिसम्बर 2012 स्थान सैडमैप तहसील परिसर शिवपुरी समय दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक प्रथम चौदह अभ्यर्थी एवं शेष दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक। साक्षात्कार का समय आवेदकों को परीक्षा उपरांत सूचित कर दिया जावेगा। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु सभी पात्र उम्मीदवारों को कॉल लेटर जारी किये जा चुके है। पात्र आवेदक अपना नाम स्थानीय कार्यालय में भी अवलोकित कर सकते है।


तीन शस्त्र लाइसेंस निलंबित


शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आर.के.जैन द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के तीन शस्त्र लाइसेंसधारियों के शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए है। कलेक्टर श्री जैन ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर मलखान पुत्र हाकिम निवासी भीमपुर (नरवर), ग्यादीन पुत्र करनसिंह यादव निवासी खैराई (करैरा) तथा भरत सिंह पुत्र भगवान सिंह गुर्जर निवासी सीहोर (सीहोर) का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।