ग्राम पंचायत देहरदा सडक का सचिव निलंवित

शिवपुरी-कर्तव्यों के निर्वाहन में लापरवाही वरतने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप माकिन द्वारा जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत देहरदा सडक के सचिव रविन्द्र सिंह रघुवंशी के तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री माकिन द्वारा उक्त सचिव को- स्वेच्छा पूर्वक अनुपस्थित रहने से जनपद कार्यालय द्वारा जारी किये गये कारण बताओं नोटिसों का जबाव नहीं देने, रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत डाटा नहीं देने से मजदूरों के नवीन जॉब कार्ड तैयार नहीं हो पाने, ग्राम पंचायत में संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के कार्यों में रूचित नहीं लिये जाने से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं होने, मेहरवान सिंह जाटव के कपिलधारा कूप निर्माण में लगे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों व निर्देशों का पालन न करने के कारण म.प्र. पंचायत सेवा नियम 1998 के नियम 3 (1)(एक)(दो)(तीन) का पालन न करने एवं नियम 23 के प्रावधान अनुसार म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

निलंबन काल में सचिव श्री रघुवंशी का मुख्यालय जनपद पंचायत कोलारस नियत किया जाता है। सचिव को निलंबित अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत देहरदासड़क के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत गढ के सचिव अशोक अरोरा को सौंपा है। श्री आरोरा सचिव द्वारा ग्राम पंचायत देहरदासड़क के भी सचिवीय दायित्वों का निर्वहन किया जावेगा। 

आई.टी.आई. मे टूरिज्म व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित


शिवपुरी -औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इस टूरिज्म व्यवसाय के लिए रिक्त पदों हेतु 15 नवम्बर तक आन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। 

प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में संचालित टूरिज्म व्यवसाय के लिये एम.पी.ऑनलाईन के द्वारा आवेदन पत्र आंमत्रित किए गये थे लेकिन 80 सीटे रिक्त रह जाने के कारण संस्था पर आवेदन पत्र भरकर प्रवेश ले सकते है। आवेदन पत्र संस्था से प्राप्त करना एवं जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2012 है। जो छात्र-छात्राऐं टूरिज्म व्यवसाय में प्रवेश लेना चाहते है वे अपने आवेदन पत्र संस्था स्तर पर भरकर दिनांक 15 नवम्बर 2012 तक प्रवेश ले सकते है।  

भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं की बैठक 8 को


शिवपुरी -जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पोहरी के समस्त भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं की समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 08 नवम्बर 2012 को प्रात: 11 बजे, स्थान- तहसील पोहरी प्रांगण में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.के.दर (से.नि.) एवं कल्याण संयोजक सी.एल. कुजांम द्वारा एक बैठक का आयोजन किया जावेगा, जिसमें भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं की पेंशन एवं अन्य समस्याओं के निवारण पर चर्चा के साथ-साथ शासन द्वारा प्रदाय आर्थिक सहायता एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जावेगा।