राजीव दीक्षित राष्ट्रप्रेम और स्वदेषी के प्रतीक थे: पाठक

शिवपुरी - स्व. राजीव दीक्षित राष्ट्रप्रेम और स्वदेषी के प्रतीक थे-उपरोक्त विचार भारत स्वाभिमान और पातंजलि योग समिति के जिला प्रभारी श्री श्याम कुमार पाठक ने व्यक्त किये। आपने प्रख्यात विचारक और चिंतक स्व.राजीव दीक्षित को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर याद करते हुये उन्हें महान व्यक्तित्व और कृतित्व का धनी बताया।

गायत्री शक्ति पीठ फिजीकल कॉलिज रोड षिवपुरी स्थित कार्यालय के सभा कक्ष में जिले की पांचों समितियों के पदाधिकारियों और कार्यकत्ताओं की इस श्रृद्धाजंलि बैठक में प्रारम्भ में योग यज्ञ का आयोजन किया गया। राजीव दीक्षित के चित्र पर पुष्पहर अर्पित कर उपस्थित विचाराकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की।  आयोजन में गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख श्री गम्भीरसिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने उनके संस्मरणों और विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुये उनके जीवन प्रसंगों और स्वदेषी प्रेम की चर्चा की। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. भगवताय सूद संरक्षक, पुरूषोत्तमदास शर्मा, अजय भार्गव, अरूण अपेक्षित, हरिवंष त्रिवेदी, दुर्गाप्रसाद ग्वाल, रोहित यादव, मनोज श्रीवास्तव,राजेन्द्र शर्मा, हरवीर सिंह चोहान,रामगोपाल शर्मा,कैलाष नारायण शर्मा, मनोज गौतम, नितिन शर्मा,रोहित यादव, प्रमोद कुमार सक्सेना, महेष ओझा, शांति शर्मा, श्री जोषी कोलारस, आदि उपस्थित थे।