दहेज लोभियों पर प्रकरण दर्ज

शिवपुरी/ कोतवाली थाना क्षेत्र में दहेज प्रताडऩा से पीडि़त महिला ने अपने पति, सास और देवर पर मामला दर्ज कराया है। पीडि़त महिला जानकीबाई ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व इंदार निवासी सुनील प्रजापति से हुआ था।

शादी के बाद दो माह तक तो ससुरालीजनों ने जानकीबाई को ठीक ठाक रखा, लेकिन उसके बाद उनकी दहेज लोभियों की मांग बढ़ गई और वह उसे 50 हजार रूपये मांगने लगे। लेकिन जानकीबाई ने 50 हजार रूपये की रकम अपने पिता से दिलाने के लिए मना कर दिया। इस पर उसके पति सुनील प्रजापति, सास कबूलादेवी, देवर मुकेश प्रजापति आए दिन मारपीट करने लगे और 50 हजार रूपये के लिए उस पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद पीडि़त महिला अपने मायके आ गई और अपने पिता के साथ मिलकर पहले इंदार थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इंदार थाने से जीरो पर कायमी कर शिवपुरी कोतवाली को दे दी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुनील, कबूलादेवी और मुकेश प्रजापति पर धारा 498 ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

कलचुरी समाज की बैठक संपन्न


शिवपुरी-गत दिवस मारबाड़ी धर्मशाला में हुई कलचुरी समाज की बैठक में समाज के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की और साथ ही 20 नवंबर को सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई साथ ही भव्य चल समारोह निकालने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारियां समाजबंधु बड़े जोर-शोर से करने में लगे हुए हैं।

बैठक में समाज के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही समाज के लोगों ने लाखों रूपये का चंदा भी एकत्रित किया गया। इसके बाद कलचुरी समाज के अध्यक्ष डॉ. रामकुमार शिवहरे, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शिवहरे पार्षद एवं कैलाश शिवहरे भूसा वाले, बैंक डायरेक्टर, सचिव रमेश शिवहरे एवं राजेन्द्र शिवहरे, कोषाध्यक्ष किशन शिवहरे, महासचिव रविन्द्र शिवहरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सहसचिव दिनेश शिवहरे पटवारी एवं नितिन चौकसे मोनू सहित संरक्षक मण्डल हरचरण शिवहरे, प्यारेलाल शिवहरे, किलोईराम शिवहरे, रामदयाल शिवहरे, श्यामबाबू शिवहरे, रमेश शिवहरे एडवोकेट, मदनलाल शिवहरे, किशन शिवहरे, लक्ष्मीनारायण शिवहरे ने संयुक्त रूप से निर्णय लेते हुए कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया। जिसमें राकेश चौकसे, पदम चौकसे, मनीष शिवहरे, अवधेश शिवहरे, संजय शिवहरे पुलिस लाईन, राजेश शिवहरे एमआर, मुकेश शिवहरे, श्रवणलाल शिवहरे, कालूराम शिवहरे, लक्ष्मण शिवहरे लुहारपुरा, गोपाल शिवहरे, प्रेम शिवहरे मामा, उमेश शिवहरे, रूपेश चौकसे, सुरेश शिवहरे झिरी वाले का चयन किया गया साथ ही महिला एवं युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके बाद 20 नवंबर को निकलने वाले भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर निकलने वाले भव्य समारोह पर रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें तय किया गया कि दोहर 12 बजे मां राजेश्वरी मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड होकर होते हुए गुरूद्वारा चौराहा, माधव चौक, सदर बाजार एवं कमलागंज से निकलकर मानस भवन उपरांत भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती मनाई जाएगी। साथ ही बुजुर्गो, शासकीय उच्च पदों पर आसीन एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस बैठक में शिवपुरी जिले के समाजबंधुओं ने भाग लिया।