नियमतीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

शिवपुरी-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, बीआरजीएफ, एमडीएम, समग्र स्वच्छता अभियान, डीआरडीए प्रशासन योजना आदि के संविदा अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम रोजगार सहायक अपनी नियमितीकरण एवं अन्य मांगों के चलते प्रदेशव्यापी हडताल के चौथे दिन भी अपनी मांगों पर अड़े रहे और अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी रखी। 

शिवपुरी विधायक माखनलाल जी राठौर आज धरना स्थल पर पहुंचे और वहां उन्होंने पहुंचकर सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी मांग मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को पहुंचाने हेतु आश्वस्त किया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री से भी बात करने का भी आश्वासन दिया। भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख पूरन लाल बाथम, उपाध्यक्ष रमेश शिवहरे तथा जिला सचिव हरीश चौबे धरना स्थल पर पहुंचे और अपना समर्थन संविदा अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल को दिया गया। 

अभिभाषक शैलेन्द्र समाधिया ने धरना स्थल पर पहुंचकर हड़ताली अधिकारी/कर्मचारियों को कानूनी सलाह दी गई और अपना समर्थन दिया गया। ज्ञात हो कि संविदा कर्मियों की 19 नवम्बर 2012 से अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते ग्रामीण विकास की योजनाऐं ठप्प हो गई हैं। जिला एवं जनपद पंचायतों मे नियमितं अधिकारी/कर्मचारी कार्य कराये जाने हेतु लाचार दिखाई दिए तथा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा और अवकाश जैसी स्थिति देखी गई ग्रामीणजन जनपद एवं जिला मुख्यालयों के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे हैं और ग्राम रोजगार सहायक की भर्ती प्रक्रिया बंद पड़ी हुई। जिनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे प्रशासन बौखला गया है और दमनात्मक कार्यवाही करने पर आमादा हो गया है तथा भोपाल स्तर से हड़ताल पर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची मंगाई गई है।