9 दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराने गया युवक आज तक नहीं लौटा

शिवपुरी- जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सेजवारा का रहने वाले एक युवक की 15 नवंबर के दिन 3-4 अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी थी जिसकी रिपोर्ट कराने के लिए उक्त युवक 16 नवंबर को घर से निकला था, लेकिन वह आज तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई भी पता नहीं चला तब उसके भाई ने तेंदुआ थाने में युवक के गुम होने की सूचना दी जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामरतन पुत्र जुगरू आदिवासी का विवाद बीती भाईदौज वाले दिन कस्बाथाना गांव के पास मझौला में शराब पीने को लेकर हो गया था जिसकी तीन-चार अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी थी उसके बाद रामरतन रात में अपने घर आया और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, लेकिन उसकी मारपीट किसने की वह उसने अपने परिजनों को नहीं बताया और सुबह रिपोर्ट करने की बात कहकर सो गया। सुबह 16 नवंबर को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की कहकर वह घर से निकला और उसके बाद घटना के 9 दिन के बाद भी वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों द्वारा रामरतन की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, परिजनों को शंका है कि जिन युवकों ने रामरतन की मारपीट की थी कहीं वहीं लोगों ने उसका अपहरण कर तो नहीं कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी दृष्टिकोणों से जांच करने में लगी है और जहां उसका झगड़ा हुआ था वहां भी कुछ लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी यह मामला संदिग्ध बना हुआ है।