बीड़ी नं.72 परिवार के अन्नकूट में उमड़ा हुजूम

शिवपुरी-बीड़ी नं.72 परिवार के संस्थापक स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल की 13वीं पुण्यतिथि को पुण्य स्मरण के रूप में मना रहे बीड़ी नं.72 परिवार के संचालक व वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल बल्लू भैया द्वारा गत दिवस अपने गुना-वायपास स्थित प्रतिष्ठान शक्कर मील पर भव्य विशाल अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अन्नकूट प्रसादी में हजारों की संख्या में नागरिकों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। सर्वप्रथम सुन्दरकाण्ड के आयोजन के साथ ही अन्नकूट प्रसादी का शुभारंभ किया गया।

स्थानीय गुना वायपास स्थित प्रतिष्ठान शक्कर मील पर आयोजित अन्नकूट भण्डारे में लुधावली,गौशाला, मदकपुरा, जवाहर कॉलोनी, अंबेडकर नगर, गुना-वायपास, फतेहपुर, वर्मा कॉलोनी, झांसी तिराहा, कमलागंज, ग्वालियर वायपास, फिजीकल, सदर बाजार, बड़ा बाजार, सईसपुरा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में नागरिकों ने बैठकर अन्नकूट प्रसादी पाई। 

बल्लू भैया द्वारा अन्नकूट प्रसादी में स्वादिष्ट व्यंजनों से परिपूर्ण मूंगदाल, बाजरा, रामभाजा(विभिन्न सब्जियों का सम्ममिश्रण), चावल, कढ़ी व पूड़ी से परोसी गई प्रसादी की थाली भरी नजर आई और यहां आए सभी लोगों ने स्वादिष्ट अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया। अन्नकूट प्रसादी के दौरान सुन्दरकाण्ड समान के अवसर पर बल्लू भैया द्वारा आरती की गई। 

इस आयोजन में बल्लू भैया मित्र मण्डल के वासित अली, उपजेल के जेलर व्ही.एस.मौर्य, राजेश गोस्वामी, बृजेश सिंह तोमर, गजेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, दीपक अरोरा, गगन शिवहरे, राजेश गोयल, विक्रम सिंह रावत, राजू (ग्वाल) यादव,मणिकांत शर्मा, हरेन्द्र जैन, इन्दर शिवहरे, देवेन्द्र रावत, गोविन्द रावत, बहादुर,विजय करण, संतोष शर्मा, अतर सिंह रावत, श्यामबीर तोमर, धर्मेन्द्र, सेवक एवं महिलाऐं मुन्नी देवी यादव, रेखा रावत, वन्दना त्रिवेदी, पूनम भदौरिया, भारती आदि  सभी ने इस पुण्य स्मरण में शामिल होकर स्व.रमेशचन्द्र अग्रवाल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया।