20 नवम्बर तक मतदाता सूचियों में मतदाता अपना नाम जुडवा सकेगें

शिवपुरी -आयुक्त ग्वालियर संभाग एस.वी. सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रमुखों से बातचीत करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में नाम बढ़वाने की तारीख 20 नवम्बर तक बढ़ा दी है। अब नवीन मतदाता बूथ लेवल अधिकारियों के पास जाकर और आवश्यक दस्तावेजी औपचारिकताऐं पूरी करके वोटर लिस्ट में अपना नाम बढ़वा सकते है। 

बैठक में आयुक्त ग्वालियर संभाग एस.वी.सिंह के अलावा कलेक्टर आर.के.जैन, पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह, डिप्टी कलेक्टर बी.एस.कर्रें के अलावा राजनैतिक दलों के प्रमुखों के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस के पदाधिकारी हरवीर सिंह, भारतीय माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के पदाधिकारी एस.के.अहूजा, समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे और बहुजन समाज पार्टी के दयाशंकर गौतम ने बैठक में भाग लिया। 

बैठक में आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री सिंह ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्हें मतदाता सूची में नामों को जुड़वाने, गलत नाम, उप नाम अथवा पते में संसोधन करवाने और मृत अथवा पलायन करने वाले मतदाताओं के नाम बिलोपित करने की प्रक्रिया की जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी।           

लोक अदालत 15 दिसम्बर को


शिवपुरी -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के सचिव श्री आर.एम.भगवती द्वारा बताया गया कि म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के तत्वाधान में एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी श्री न्यायमूति एस.एस.तोमर के निर्देशन में 15 दिसम्बर 2012 को लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत के आयोजन के संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कलेक्टर शिवपुरी श्री आर.के.जैन, पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह, अनेक राजस्व अधिकारी सीएमओ नगर पालिका, महिला बाल विकास अधिकारी, समाजिक न्याय, सहकारिता, विद्युत विभगा सहित अनेक अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहें। बैठक में लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर शासन द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों और प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।    

ग्राम गूडर मे जिला लोक कल्याण शिविर सम्पन्न


शिवपुरी-आम आदमी की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से खनियाँधाना के ग्राम गूडर में जिला लोक कल्याण शिविर लगाया गया। जिसमें शिविर की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री मती सुगंध बाई ने की । प्रमुख रूप से एसण् डीण् एमण्  उमेश शुक्ला ए जिला परियोजना अधिकारी श्री केण् केण् शर्मा एतहसीलदार जे पी गुप्ता एग्राम सरपंच श्रीमति गोमती एसामाजिक न्याय बिभाग उप संचालक एच पी वर्मा ए शिक्षा सहायक संचालक संजय श्रीवास्तव ए जिला महिला बाल विकास अधिकारी ओमप्रकाश पांडे एजनपद सी ई ओ अजय सिंह ए बी ई ओ प्रभाकर पाठक ए बी आर सी विनोद गुप्ता ए सहकारी बेंक प्रबन्धक राकेश भदौरिया ए पी एच ई एस डी ओ ए के चतुर्वेदी उपस्थित थे । एसडीएम उमेश शुक्ला ने बताया कि शिविर से पहले हमे डोर टू डोर संपर्क करके समस्याओं के आवेदन एकत्रित कराये इसी के साथ शिविर मे प्रमुखता से आवेदन लिए जा रहे है । 

जिनका समुचित निराकारण मंच से किया गया । शिविर अंतर्गत शिक्षा बिभाग की जानकारी देते हुए बी आर सी विनोद गुप्ता ने नि:शुल्क गणवेश ए साइकल ए सामान्य निर्धन छत्रव्रतति ए विकलांग छात्रवृत्ती आदि की जानकारी देते हुए बच्चों के स्कूल जाने की अपील की । सामाजिक न्याय बिभाग के श्री वर्मा ने राष्ट्रीय व्रद्धावस्था पेंशन ए परिवार सहायता योजनाएमुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी । महिला बाल विकास से श्री पांडे ने लाड़ली लक्ष्मी योजना ए मंगल दिवस आदि की जानकारी दी । कृषि बिभाग के श्री पचौरी द्वारा किसानो से संबन्धित जन कल्याण करी योजना के बारे मे बताया गया । बिभिन्न बिभागो की जानकारी के साथ लगभग एक सेकड़ा शिकायतें जो बिभिन्न बिभागों से संबन्धित थी प्राप्त हुई । जिंका मौके पर ही निराकरण किया गया । शिविर का संचालन संजय भदौरिया द्वारा किया गया।

पूर्व मंडी उपाध्यक्ष को पितृशोक


शिवपुरी/कोलारस- जिले के कोलारस क्षेत्र में पूर्व मंडी अध्यक्ष सीताराम रावत के 102 वर्षीय पिता नारायण सिंह पटेल का गत दिवस  निधन हो गया। स्व.पटेल ने अपने परिवार को आंचल की छांव में रखकर जो संस्कार व शिक्षा प्रदान की उसी का परिणाम है कि आज उनके पुत्र क्षेत्र में उनके नाम का परचम फहरा रहे है। ऐेसे में स्व. नारायण सिंह पटेल के निधन की खबर लगते ही आसपास के दर्जनों ग्रमों से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन व कोलारसवासियों ने स्व.पटेल की अंतिम यात्रा में भाग लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्व.पटेल अपने पीछे अपना भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है जिसमें उनके पुत्र चंदन सिंह रावत, अपरबल सिंह रावत, सीताराम रावत पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, हिम्मत सिंह रावत एवं उनके नाती युवा नेता धर्मेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य परिजन शामिल है।