ग्वाल समाज के स्थापना दिवस पर 111 प्रतिभाऐं हुई सम्मानित

शिवपुरी-प्रतिभाओं से रोशन होने वाले ग्वाल समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं ने ग्वाल महासभा के पांचवें स्थापना दिवस पर अपनी प्रतिभा के बल पर कई सम्मान होने का गौरव प्राप्त किया। इस अनुकरणीय कार्य को बीते पांच वर्षों से ग्वाल महासभा झांसी द्वारा किया जा रहा है।
इस समारोह में समाज की खेल, शिक्षा, महिला प्रोत्साहन,समाजसेवी व बुजुर्गों सहित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रतिभा, नवयुवक जिन्होनें शासकीय सेवा में नियुक्ति पाई। ऐसी सभी प्रतिभाओं का सम्मान गत दिवस शिव मंदिर प्रांगण ग्वाली टोली वार्ड नं.01 हंसारी पर आयोजित कार्यक्रम के अतिथिगणों श्रीमती किरण वर्मा महापौर नगर निगम झांसी, सुधीर सिंह गौर, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के स्थान पर उनके प्रतिनिधि भुवनेश वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामतीरथ सिंघल सहित समाज के अन्य गणमान्य अतिथियों महेश जी सागर, गोपाल यादव सागर, रतन सुरा ललितपुर, रामराजा यादव करैरा, घनश्यामदास हिन्नवार ललितपुर, सीताराम जी सागर, शेरसिंह तालुपरा, काशीप्रसाद बबेड़ी, फूलसिंह कोकन्दे अशोकनगर, लक्ष्मीनारायण बीना, भरत यादव पार्षद, शिवपुरी से राजू ग्वाल पत्रकार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 


कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी की उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं में क्रमश: सोनीली पुत्री नंदकिशोर को 84.3 प्रतिशत एवं नेहा कुमारी पुत्री कोमल सिंह को 72.5 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर नगद पांच सौ रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में शिवपुरी से भी हाईस्कूल में कुं.रूबी पुत्री छोटा ग्वाल हलवाई, नीतू पुत्री तारा ग्वाल, नीतू पुत्र गंगाराम ग्वाल, आरती पुत्री गंगाराम ग्वाल, कल्पना पुत्री राकेश ग्वाल, सूरज पुत्र ओमप्रकाश ग्वाल को भी सम्मानित किया गया। शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को 200 रूपये की प्रोत्साहन राशि हंसारी के ही स्व.बैजनाथ गुजेले के सुपुत्र गोविन्द व रामकिशन गुजेले परिवार द्वारा प्रदान की गई। खेल के क्षेत्र में शुभम पुत्र गंगाराम को नेशनल में चयनित होने व सतीश पुत्र अमर सिंह दीवान को राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी होने पर सम्मानित किया गया। वहीं कुश्ती के क्षेत्र में दीनदयाल पुत्र लक्ष्मीनारायण, दिनेश पुत्र प्रेम सुरा, मुक्केबाजी में कृणा पुत्र शावन सिंह व महिला प्रोत्साहन के लिए कुं.उपासना पुत्री राधे ग्वाल को भी सम्मान पत्र दिया गया। समाजसेवा के लिए शिवपुरी से राजू ग्वाल पत्रकार को सम्मानित किया गया। शासकीय सेवा में मुकेश को रेलवे में, गजेन्द्र सिंह को रेलवे में, प्रदीप को आर्मी में क्लर्क, अनिल कुमार को आर्मी में टैक्नीकल, गोपाल को कर्मचारी चयन आयोग में टी.ए. बनने पर, अशोक व राजेन्द्र को बैंक में व आनन्द पुत्र लालजू दीवान ठकुरपुरा को स्टेनो हाईकोर्ट में व गौरीशंकर पुत्र रोशन लाल दीवान को आई.बी. में नियुक्ति मिलने पर सम्मानित किया गया। मंदिर में सहयोग के लिए रमेश मोहनियां, मुन्नालाल चंदेल, स्व.बैजनाथ कप्तान व रामायण पाठ हेतु चन्द्रभान हिन्नवार, बुजुर्ग पुरूषों में हरिराम थम्मार, छोटेलाल सतोगिया, भगतजी, भवानी रियार, पूरन लाल बंगला वाले, गया प्रसाद तालपुरा व महिला वर्ग में शंाति बाई, मेधो बाई, फुलिया बाई का सम्मान किया गया। इस आयोजन में महासभा के अध्यक्ष मोहनलाल यादव टीटीई, उपाध्यक्ष मानिकचन्द्र, सचिव सुन्दर ग्वाला, कोषाध्यक्ष रामकुमार, लक्ष्मीनारायण हिन्नवार सहसचिव, दामोदर प्रसाद आय-व्यय निरीक्षक, रमेशचन्द्र, सूजर सिंह यादव श्रीकृष्णा सप्लायर मटेरियल, हरदास चंदेल, सुरेशचन्द्र, मातादीन ग्वाला, अजित सिंह, संजीव सिंह, मनोज ग्वाला, बाबूलाल ठेकेदार, जितेन्द्र ग्वाला सहित सहयोगीगण ज्ञान सिंह थम्मार, वंशी पहलवान, गोविंद सिंह, तालपुरा से मानसिंह ट्रांसपोर्ट कंपनी, प्रेम सिंह, आजाद, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, पवन, कोमल, सोनू, भूपेन्द्र, कन्छेदी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।