शिवपुरी में पहली बार सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध



शिवपुरी-शरीर में होने वाली विभिन्न प्रकार की छोटी से छोटी बीमारी जब गंभीर रूप ले लेती है तो हमें उसका पता नहीं चलता लेकिन सिटी स्कैन अर्थात कम्यूटराईज्ड एग्जियल ट्रॉमोग्राफी (सी.ए.टी.) स्कैन एक ऐसी विधि व मशीन है जिसके माध्यम से हम हर गंभीर व छोटी बीमारी को आसानी से पकड़ सकते है और उसका उपचार भी संभव है ऐसे में सिटी स्कैन की सुविधा अब तक शिवपुरी में नहीं थी लेकिन अब स्थानीय कल्पना एक्सरे एण्ड सोनोग्राफी सेंटर पर यह सुविधा आत्याधुनिक मशीनों के द्वारा शुरू हो चुकी है।


इस बारे में  कल्पाना एक्सरे क्लीनिक के संचालक डॉ.भगवत बंसल ने बताया कि शिवपुरी में आए दिन मरीजों की बढ़ती संख्या और गंभीर व छोटी सी बीमारी के उपचार जब होता था तो उसमें किसी बीमारी को पकडऩे में आए दिन सिटी स्कैन की आवश्यकता पड़ती थी ऐसे में मरीज को ग्वालियर भेजना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा हम शिवपुरी में ही मरीजों को उपलब्ध करा सकेंगे। डॉ.बंसल ने कहा कि सिटी स्कैन मशीन के माध्यम से शरीर के हर अंग का परीक्षण आसानी से किया जा सकता है  और संबंधित बीमारी का उपचार भी संभव है इसलिए मरीजों को अब ग्वालियर तक भेजने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यहीं पर रियायती दरों में यह सुविधा कल्पना एक्सरे एण्ड सोनोग्राफी आर्य समाज रोड शिवपुरी पर सिटी स्कैन की व्यवस्था मौजूद रहेंगी।