गोल गप्पे ना पिलाने को लेकर विवाद, हुई मारपीट


शिवपुरी- देहात थाना क्षेत्र में कल शाम दो युवकों ने मिलकर गोल गप्पे न पिलाने के कारण एक बच्चे की डण्डों से मारपीट कर दी। जिससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं हैं। इसके बाद बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पीडि़त बच्चे की मां की फरियाद पर पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी 3, 1, 10 एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ापुरा पुरानी शिवपुरी का निवासी कन्हैया पुत्र स्व. लक्ष्मण प्रसाद जाटव कॉलोनी में पानी की टिक्की पी रहा था तभी बड्डू खां और आशू उर्फ लखपति खां वहां आ धमके और कन्हैया पर पानी की टिक्की पिलाने के लिए दवाब डालने लगे। 

तब कन्हैया ने टिक्की पिलाने में असमर्थता जाहिर की। इसी बात से नाराज होकर दोनों युवकों ने कन्हैया की लाठी-डण्डों से मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट करने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। इसके बाद कन्हैया के  परिजन कन्हैया को जिला चिकित्सालय लाए जहां उसका इलाज चल रहा है।