ई-गवर्नेंस जिला मैनेजर पद के लिए अभिनव का चयन

शिवपुरी। शहर के होनहार प्रतिभाओं में शुमार इंदिरा नगर निवासी जल संसाधन विभाग के एसडीओ अवधेश सक्सैना व शिक्षा विभाग में व्याख्याता श्रीमती अर्चना सक्सैना के होनहार पुत्र अभिनव सक्सैना की प्रतिभा से यूं तो सभी शहरवासी परिचित है लेकिन अब इस प्रतिभा ने आगामी समय में मध्यप्रदेश ई-गवर्नेंस के लिए आयोजित परीक्षा में जिला मैनेजर के रूप में चयनित होकर शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया।
अभिनव अभी वर्तमान में प्रख्यात एच.सी.एल. टैक्नोलॉजी में कार्यरत है। यहां बताना होगा कि कुछ समय पूर्व ही अभिनव सक्सैना को डॉ.एम.जी.आर.यूनीवर्सिटी चैन्नई से बी.टैक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की परीक्षा 96.40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम से सम्मान प्राप्त किया है। अब अभिनव सक्सैना ई-गवर्नेंस के पद के लिए आयोजित परीक्षा में जिला मैनेजर के रूप में चयनित होने पर उनके परिजन, मित्रगण व शहर के गणमान्य नागरिकों, प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है।