अग्रसेन जयंती महोत्सव आज


शिवपुरी-महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इन दिनों अग्रवाल समाज के छोटे-छोटे बच्चों के हुनर देखते ही बन रहे है। एक ओर जहां सर्वाधिक 112 यूनिट रक्तदान अग्रवाल समाज ने रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं दूसरी ओर समाज के छोटे-छोटे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने भी सबके मन को मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ी


साथ ही अग्रवाल समाज की महिलाओं ने व्यंजनों की आकर्षक श्रृंखला श्रृंखला बनाई, वहीं मेंहदी प्रतियोगिता, हाउजी, डांस इंडिया डांस, झांकी रानी का स्कैच बनाओ प्रतियोगिता, स्मार्ट श्रीमती जी प्रतियोगिता, चेयर रेस व तात्कालिक भाषण के साथ लिखित प्रश्न पत्र में अग्रवाल समाज के महिला, पुरूष, युवा व बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। कार्यक्रम के अगले क्रम में आज मंगलवार को अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन किया गया है जहां अग्र बन्धुओं से अग्रसेन महाराज की प्रभात फेरी प्रात: 6 बजे व चल समारोह सायंकाल 7 निकाला जाएगा जिसमें सभी अग्रवाल बन्धुओं से सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया गया है। 

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के तत्वाधान में आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में प्रधान संयोजक सुआलाल अग्रवाल, प्रधान सह संयोजक सुनील गर्ग (मामू), अध्यक्ष श्रीयांश कुमार जैन, वरि.उपाध्यक्ष विष्णु कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष हरिअेाम जैन, महामंत्री दिलीप जैन, सहमंत्री अनिल गुप्ता, प्रचार मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राजेश गोयल व दीपक प्रधान, वित्त संयोजक गोविन्द बंसल, महेशचंद गोयल, भोजन व्यवस्था संयोजक मोहन गुप्ता, चल समारोह संयोजक प्रदीप गोयल व जल व्यवस्था संयोजक द्वारका प्रसाद गुप्ता के अथक परिश्रमों से आयोजित कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केन्द्र बने रहे।

 इन कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर में अग्रवाल समाज ने शिवपुरी में रिकॉर्ड स्थापित किया है जहां 112 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही अग्रवाल युवा संगठन की विशेष प्रस्तुति में भोलेनाथ, श्रीकृष्ण-राधा के गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई, अग्रवाल समाज महिला समिति की व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीना गुप्ता, द्वितीय रीना गुप्ता, तृतीय रेखा अग्रवाल रही प्रोत्साहन में रितु मंगल ने स्थान पाया, अग्रवाल महिला मित्र मण्डल की मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति अग्रवाल, द्वितीय टीना गुप्ता, तृतीय प्रकृति जैन को मिला। डांस इंडिया डांस में जूनियर वर्ग में प्रथम मोहुली जैन, द्वितीय अवनीश जैन, तृतीय ईशू अग्रवाल व सीनियर वर्ग में प्रथम आध्या गोयल, द्वितीय गौरी अग्रवाल, संयुक्त रूप से तृतीय शिवांगी गोयल, आशुतोष बंसल, कृतिक अग्रवाल व प्रोत्साहन के रूप में पलक अग्रवाल को चुना गया।

 अग्रवाल महिला मण्डल के स्कैच बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्था जैन, द्वितीय सलौनी जैन, तृतीय स्थान पर संचित गोयल रहे। अग्रवाल मित्र मण्डल की लिखित प्रश्न पत्र में प्रथम कविता बिंदल, द्वितीय नैन्सी गोयल, तृतीय नेहा गोयल रही वहीं स्मार्ट श्रीमती जी में प्रथम स्थान संध्या जैन, द्वितीय रितु गोयल व तृतीय स्थान टीना गुप्ता ने पाया। अग्रवाल फे्रण्ड्स क्लब की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम अंशी अग्रवाल, द्वितीय आदित्य गुप्ता, तृतीय अक्षत बंसल रहे व सीनियर वर्ग में प्रथम गौरी अग्रवाल, द्वितीय पलक गुप्ता व तृतीय आदेश जैन रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।