भाजपा संगठन चुनावों के प्रथम चरण में चुने गए वार्ड अध्यक्ष


शिवपुरी-भाजपा संगठन चुनावों के प्रथम चरण में आज शिवपुरी नगरीय क्षेत्र के सभी 39 वार्डों में एक साथ वार्ड अध्यक्ष चुने जाने की कार्रवाई चुनाव अधिकारियों की निगरानी में सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया में 39 वार्डों में से लगभग 25 वार्ड ऐसे रहे जिनमें वार्ड अध्यक्ष के लिए सर्व सम्मति से एक नाम पर सहमति बन गई। 


जबकि शेष बचे 14 वार्डों में वार्ड अध्यक्ष के दावेदारों की संख्या एक से अधिक होने के चलते चुनाव अधिकारियों ने उम्मीदवारों के नाम लेकर मंडल निर्वाचन अधिकारी बीके गुप्ता को अगली कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं। बताया जाता है कि आज सम्पन्न हुए वार्ड अध्यक्षों के चुनाव में वार्ड क्रं. 1 से कमलेश यादव, वार्ड क्रं. 4 से सुरेश यादव, वार्ड 5 से राहुल पांडे, वार्ड 8 से कमल गर्ग, वार्ड 9 से चंदू अग्रवाल किलावनी वाले, वार्ड क्रं. 12 से सुभाष जैन, वार्ड क्रं. 16 से केपी परमार, वार्ड क्रं. 17 से दीपक धाकड़, वार्ड क्रं. 19 से दीपक गर्ग, वार्ड क्रं. 23 से हरिशंकर शर्मा, वार्ड क्रं. 24 से प्रतापसिंह यादव, वार्ड क्रं. 26 से देवेन्द्र गौड, वार्ड क्रं. 28 से सुजानसिंह भदौरिया, वार्ड 29 से देवेन्द्र बाथम, वार्ड क्रं. 30 से वंदेश खटीक, वार्ड क्रं. 32 से भूपेन्द्र शाक्य, वार्ड क्रं. 33 में मुरारी खन्ना, 34 से धर्मेन्द्र जैन, वार्ड क्रं. 37 में राजू यादव, वार्ड क्रं. 39 में राधेश्याम दांगी के नाम पर सहमति बनी जबकि शेष बचे वार्डों में अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या एक से अधिक होने के कारण उम्मीदवारों के नाम चुनाव अधिकारी द्वारा मंडल निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भेजे गए हैं अब अंतिम निर्णय उन्हीं की ओर से होना है।