पुलिस ने पकड़े तीन बाईक चोर

शिवपुरी/करैरा। जिले के करैरा क्षेत्र में आए दिन घटित होने वाली वाहन चोरियों के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बाईक चोरों को चोरी गए वाहनो के साथ पकड़ा है। इन चोरों ने अन्य चोरियों के बारे में भी खुलासा हो सकता है ऐसी संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए मामला विवेचना में ले लिया है।
बीते कुछ दिनों से करैरा एंव आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही मोटर सायकल चेारी कि घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गत दिवस एस0डी0ओ0पी0 करेरा पी.एस. सोलंकी के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी करैरा जनवेद सिह के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी।

जहां मुखबिर की सूचना मिली कि गत दिवस एक व्यक्ति राजकुमार पुत्र कैलाश बरार नि0 ग्राम ठुनी थाना पिछोर सिरसौद चौराहे पर एक मोटर सायकल टी0वी0एस0 स्टार सिटी बिना नम्बर की बेचने के लिये खड़ा है। सूचना की तस्दीक हेतु टी0आई0 करैरा के नेतृत्व मे एक टीम ंमुखबिर के बताये स्थान पहुंची यहां मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति को मय टी0वी0एस0 मोटर सायकल के पकड़ा जिसका नाम पता पूछनें पर अपना नाम राजकुमार बरार बताया उसने बताया कि उक्त बाईक स्टेट बैेंक के सामने से अपने भाई रामस्वरूप व बुआ का लड़के कल्लू पुत्र हरीराम बरार नि0 बड़ौरा थाना करैरा के साथ दिनंाक 12.09.12 को चोरी की थी। जो मौके पर मिली जिसे थाना हाजा के अप0क्र0 462/12  धारा 379 ता0हि0 में जप्त किया।

पूछताछ में निकली चोरी गई बाईकों की जानकारी


पूछताछ करने पर आरेापी राजकुमार के द्वारा थाना करैरा क्षेत्र से एक स्पलेंडर, एक टी0वी0एस0 स्टार सिटी मोटर सायकल अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया जिसमे से एक मोटर सायकल कृमांक एम0पी0 33 एम ई 4983 अपने साथी कल्लन नि0 बड़ौरा के घर रखी होना बताया जो मौके से बरामद की गयी जो थाना करैरा अप0क्र0 311/12 व अप0क्र0 437/12  में चोरी गयी स्पलेंडर सुपर एम0पी0 07 एमसी 1627 केा आरेापी राजकुमार के कब्जे से जप्त की गयी। इसके साथी आरोपी विनोद उर्फ खन्ना पुत्र भैयालाल बरार नि0 बदरबास से दो स्पलेंडर मेाटर सायकल एवं अशोक पुत्र कुंजलाल बरार नि0 ग्राम ठुनी से एक स्पलेंडर मोटर सायकल एवं आरोपी राजकुमार से एक स्पलेंडर मोटर सायकल दीगर थाना क्षेत्रों से चोरी की कुल सात मोटर सायकल  बरामद की गयी  है। जिनकी कीमत करीब 3 लाख 50 हजार है। आरोपीगण का मुख्य साथी आरोपी चिंटू उर्फ रामस्वरूप पुत्र कैलाश बरार नि0 ग्राम ठुनी एवं इसकी बुआ का लड़का कल्लन पुत्र हरीराम बरार नि0 बड़ौरा अभी फरार है। इनके पकड़े जाने पर अन्य मोटर सायकल के बरामद होने की भी संभावना थाना प्रभारी द्वारा जताई जा रही है।

इनकी रही भूमिका


जिन बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका आरक्षक राजेन्द्र यादव की रही साथ ही थाने में पदस्थ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण जिनमें स0उ0नि0 के0एस0 कुशवाह, स0उ0नि0 अशोक परिहार, प्र0आर0 राकेश कछवारे, प्र0आर0 बहादुर ंिसंह, आर0 देवेन्द्र पाराशर, चन्द्रशेखर मीना, रामहजूर, यादव, अशोक तिवारी, हिमांशू, दशरथ, सेनिक रामप्रसाद व सुघर सिंह आदि का योगदान भी सराहनीय रहा।

यह की बरामद मोटर सायकल-


1.टी0वी0एस0 स्टार सिटी बिना नम्बर रंग काला
2.स्टार सिटी मोटर सायकल नम्बर एम0पी0 33 एम0ई0 4983
3.स्पलेंडर सुपर एम0पी0 07 एमसी 1627
4.स्पलेंडर एम0पी0 33 बी 3372
5.स्पलेंडर बिना नम्बर की काले रंग की
6.हीरो होंडा स्पलेंडर एमपी0 33 एमडी 7796
7.हीरो होंडा स्पलेंडर बिना नम्बर की रंग काला