केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम



शिवपुरी-वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 01 नवंबर से संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरा कार्यक्रम में सिंधिया दिनांक 1 को पोहरी व शिवपुरी, 2 को कोलारस एवं 3 नवंबर 2012 को पिछोर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करेंगे। 


सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय जारी कार्यक्रम अनुसार सिंधिया दिनांक 1 नवंबरको प्रात: 9:30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर आएंगे, 10:45 बजे ग्वालियर से बॉया मोहना-बैराड़ होते हुए अपरान्ह 1:30 बजे छर्च पहुंचकर छर्च लघु सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे, 2:15 बजे छर्च से शिवपुरी आएंगे, 3:45 बजे शिवपुरील कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्याकन समिति शिवपुरी की बैठक लेंगे, 05:15 बजे सर्व शिक्षा अभियान अनुवीक्षण समिति की बैठक लेंगे, 5:30 शिवपुरी से बिलोकलां जाएंगे, 5:45 बजे बिलोकलां में पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे, सायं 6:30 बजे बिलोकलां से शिवपुरी आएंगे, 6:45 बजे क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में आयोजित अभिनंदन समारोह में शिकर करेंगे, रात्रि 7:30 बजे जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे, रात्रि 8:15 बजे लायंस क्लब सेंट्रल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे तथा रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। 

दिनांक 2 नवंबर को प्रात 10 बजे जनसंपर्क करेंगे, 10:30 बजे संसद प्रतिनिधि/डीआरयूसीसी/टीएसी सदस्यों की बैठक लेंगे। अपरान्ह 12:30 बजे शिवपुरी से राजगढ़ गुरिल्ला के लिए रवान होंगे, अपरान्ह 1 बजे गुरिल्ला में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करंगे, 2:15 बजे खराई में विद्युत फीडर का लोकार्पण करेंगे। अपरान्ह 3:45 बजे कोलारस में सेक्टरवाईज पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे, रात्रि 7:30 बजे बिजरौनी में शासकीय हाईस्कूल भवन के अतिरिक्त कार्य का भूमिपूजन करंगे, रात्रि 8 बजे बिजरौनी से सीधे शिवपुरी आएंगे व रात्रि विश्राम शिवपुरी करेंगे। सिंधिया दिनांक 3 नवंबर को प्रात: 10 बजे शिपुरी शहर की सेकटरवाईज पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, 10:30 बजे शिवपुरी से खेड़ के लिए रवाना होंगे। 11:45 बजे खेड़ में सेक्टरवाईज पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। अपरान्ह 2:15 बजे भौंती में विद्युत फीडर का लोकार्पण करंगे, अपरान्ह 3:30 बजे पिछोर में सेक्टरवाईज पोलिंग कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, 05:15 बजे पिछोर खिनियांधाना मार्ग का भूमिपूजन करेंगे, सायं 6 बजे पिछोर छात्रावास के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन करेंगे व 4:45 बजे पिछोर से डबरा के लिए आएंगे व जीटी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।