अध्यापकों एवं अतिथि शिक्षकों ने प्रभात झा एवं विधायकों को सौंपे ज्ञापन


शिवपुरी-समान कार्य समान वेतन एंव अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाए जाने तथा पात्रता परीक्षा का आयोजन किए जाने की मांग को लेकर आज शिवपुरी में सैकडों अध्यापक संंिवदा शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक ,गुरूजी ने संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे के आह्वान पर एकत्रित होकर अपनी लंबित मॉंगों के क्रम में भारतीय जनता पार्टी प्रदेष अध्यक्ष प्रभात झा एवं शिवपुरी जिले के विधायकों को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा है। 


संयुक्त मोर्चें के ओर से अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा , राजकुमार सडैया, धर्मेंन्द्र जैन,धर्मेंन्द्र रघुवंशी,सुनील उपाध्याय,नीरज सडैया स्नेह रघुवंशी ने संयुक्त रूप से बताया कि सामान कार्य समान वेतन ,शिक्षक विभाग में सम्विलियन, अतिथि शिक्षकों संविदा शिक्षक बनाया जाना, गुरूजियों की भांति अतिथि शिक्षकों हेतु पात्रता परीक्षा का आयोजन तथा पात्रता परीक्षा में असफल गुरूजी एवं औपचारिकेतर शिक्षकों की पुन: पात्रता का आयोजन ,अध्यापकों को छठवें वेतनमान का लाभ , पुरूष स्थानांतरण नीति ,अन्य कर्मचारियों की भॉंति भत्ते षिवपुरी जिले में शीघ्र पदोन्नति एंव षिवपुरी जिले स्तर पर एन ओ सी जारी होने के बाद भी महिला एंव विकलांग अध्यापकों का स्थानातरण शीघ्र किये जाने की मॉेंग को लेकर रेस्टहाउस पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुये अध्यापकों अतिथि ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को ज्ञापन सौंपा है तथा 11 दिसंबर को भोपाल में लगभग 50 हजार की संख्या में एकत्रित हुए अध्यापकों के बीच खुद प्रभात झा उपस्थित हुए थे, जहां उन्होंने अपनी ओर से अध्यापकों की लंबित मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के समक्ष बात रख अध्यापकों की लंबित मांगों का निरारकण कराने का आश्वासन दिया था। जिसके संबंध में अध्यापकों ने ज्ञापन देकर उन्हें पुन: स्मरण कराया है। 

साथ ही शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के विधायक देवेन्द्र जैन, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, करैरा विधायक रमेश खटीक, शिवपुरी विधायक माखनलाल राठौर को अध्यापकों की ओर से अपनी लंबित मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष निराकरण हेतु रखने के लिए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौपने वालों में दिनकर नीकरा ,अरविन्द सडैया ,रामलखन मुडौतिया, राजेन्द्र चाहर ,रिंकु दुबे दिलीप त्रिवेदी, रामबाबू कर्ण , भरत लोधी , हेमंत शर्मा , इंद्रपाल वैश्य, अरविंद शर्मा , हरिचरण वर्मा , हरिचरण शर्मा ,शांति गुप्ता, सुधा त्रिपाठी , राजविहारी शर्मा ,मनमोहन जाटव, भूपेन्द्र रघुवंशी , सुनील राठौर ,संजय भार्गव , रामकृष्ण रघुवंशी ,मुनेश रघुवंशी आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा है।