6 माह बाद पुलिस ने माना हाँ चोरी तो हुई थी



शिवपुरी-बीते छ: माह पूर्व एक शैम्पू कम्पनी के सेल्समैन के यहां अज्ञात चोरों ने दबिश देकर वहां रखे कंपनी के प्रोडक्टों को चुरा लिया था इस दौरान चोरी की घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत भी करा दिया था। जहां पुलिस की लंबी जांच पड़ताल के बाद अब छ: माह बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। 

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में गांधी कॉलोनी निवासरत् अभिनाश राहड़े के यहां पिछले छह माह पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कल चोरी का मामला दर्ज किया है। अविनाश एक  शेम्पू कंपनी में सेल्स टीम लीडर के पद पर पदस्थ है जो गांधी कॉलोनी में किराए के मकान में निवास करते हैं। बीते 10 अप्रैल को अविनाश कंपनी के काम से बाहर गया हुआ था। रात्रि के समय किन्हीं अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे कंपनी के प्रौडक्ट जिसकी कीमत 1,60,563 रूपये आंकी गई है, चोर उसे चुराकर ले गए। अविनाश ने कोतवाली में एक आवेदन देकर चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।