इमामबाड़ा रोड पर खड़ा ट्रक बन रहा दुर्घटना का सबब

शिवपुरी। शहर के इमामबाड़ा की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर खड़ा एक ट्रक आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बन रहा है। कई बार राहगीरों व स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में वाहन स्वामी से भी शिकायत की कि वह अपने ट्रक को यूनियन द्वारा तय किए गए स्थान ईदगाह प्रांगण पर खड़ा करें ताकि यहां दुर्घटनाऐं घटित ना हो और लोगों को आवाजाही के लिए भी यह मार्ग सुलभ हो सके। यहां बता दें कि इमामबाड़ा की ओर जाने वाले इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, बड़े-स्कूली वाहन, व राहगीरों सहित अन्य छोटी-बड़ी कारें व पैदल राहगीरों का निकलना होता है। कई बार यहां दुर्घटनाऐं भी हो चुकी है ऐसे में स्थानीय नागरिकों ने यातायात विभाग व जिला प्रशासन से इस ओर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।


जानकारी के अनुसार बता दें कि स्थानीय बड़ा बाजार होकर इमामबाड़ा रोड की ओर जाने वाले इस प्रमुख मार्ग पर अनिल मेडीकल स्टोर के ठीक के ठीक सामने ट्रक क्रमांक एम.पी.09-के.सी.-2290 बीते एक माह से खड़ा हुआ है। ऐसा नहीं है कि यह ट्रक खराब हो अथवा इसे रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल रही हो बल्कि यह ट्रक यहां उसके मालिक की निगरानी में खड़ा हुआ। इस वाहन के स्वामी कल्याण जैन से कई बार स्थानीय नागरिकों व राहगीरों ने शिकायत की कि उनका ट्रक बीते एक माह से इमामबाड़ा रोड पर खड़ा हुआ है जिससे कई बार छोटी-छोटी दुर्घटनाऐं जैसे-बाईकों में आपसी टकराव, निकलने के कारण वाहनों का अनियंत्रित होना इस तरह की कई घटनाऐं यहां हुई लेकिन इसके बाद भी यह ट्रक यहां जस की तस खड़ा हुआ है। चूंकि यह इमामबाड़ा की ओर जाने वालो प्रमुख मार्ग है और इससे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का पैदल वाहनों से निकलना होता है। ट्रक रोड पर खड़ा होने से दुर्घटनाऐं की संभावना बनी रहती है। जबकि ट्रक यूनियन द्वारा ट्रकों को अस्थाई रूप से ईदगाह प्रांगण में खड़ा किया जाना सुनिश्चित किया गया है इसके बाद भी यहां खड़ा हुआ है अब स्थानीय नागरिकों ने इस ओर शीघ्र कार्यवाही कर यहां से ट्रक को शीघ्र हटाने की मांग की है अन्यथा इसका विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाएगा।