शिवपुरी में आज से शुरू होगा गणेशोत्सव

शिवपुरी-राष्ट्रीय, धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज का आध्यात्मिक स्तर ऊंचा करते हुए विगत 27 वर्षो से अपनी भव्यता से प्रदेश में अलग पहचान बनाने वाले शहर का गौरव श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह के तत्वाधान में मनाए जा रहे श्रीगणेश समारोह आज श्री जी की स्थापना के साथ प्रारंभ हो जाएंगे।
 गणेश समारोह समिति इस वर्ष 28 वां समारोह मनाने जा रही है। समिति ने इस वर्ष भी दो दिवसीय कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है। 27 सितम्बर को कस्टम गेट गणेश पार्क मंच पर नृत्य प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। इनमें से चयनित प्रतियोगी ही मुख्य समारोह में भाग ले सकेंगे।

साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 10 वर्ष तक के बच्चों की भी इसी दिन होगी समिति अध्यक्ष रमेशचंद जैन ने बताया कि अचल झांकी प्रतियोगिता भी पूर्व की भांति दो वर्गो में 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक रखी गई है। झांकी निर्माता ध्यान रखें अपनी झांकियां राष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक चरित्रों पर ही लगाएं अपनी झांकियों में हरे वृक्षों का स्तेमाल न करें। 28 सितम्बर को गणेश पार्क कस्टम गेट मंच पर मुख्य समारोह चल झांकी प्रतियोगिता के साथ सुन्दर बड़ी मूर्ति एवं सुन्दर विमान व बैण्ड प्रतियोगिता हर वर्ष की भांति आयोजित होगी।

समति अध्यक्ष रमेश जैन उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, व तेजमल सांखला, सचिव महेन्द्र रावत, व प्रचार सचिव बृज दुबे, मुकेश आचार्य ने सभी प्रतियोगियों व समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व शांति पूर्वक कार्यक्रम मनाने की अपील की है।