सिद्धी विनायक की महाआरती में पंहुचे पुलिस अधीक्षक

शिवपुरी । भाजपा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना एवं मित्र मण्डल द्वारा बैठाये गये गणपति एचडीएफसी बैंक के सामने पर आज सामूहिक आरती का आयोजन हुआ इस महा आरती में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह मुख्य तथा डॉ० रामकुमार शिवहरे शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष अतिथि के तौर पर शामिल हुये जिन्होने सिद्धी विनायक जी की आरती की।

साथ ही नपाध्यक्ष श्रीमति रिशिका अष्ठाना सहित नपा के कई पार्षदों सहित नगर के सैकडों श्रृद्धालुओं ने एक साथ गणपति जी की आरती की। इस महाआरती में सभी श्रृद्धालुओं ने अपने हाथों में दीपक लेकर आरती की और अपने जीवन में खुशहाली की कामना गणपति बप्पा से की। आरती के तुंरत बाद ग्वालियर के राकेश जैन द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की गई। जिसका देर रात तक श्रोताओं ने लाभ उठाया भजन संध्या के दौरान श्रोतागण हर्ष उल्लास से झूमते नाचते देखे गये। उक्त कार्यक्रम में तरह-तरह की झांकियो का प्रदर्शन भी किया गया। इससे पूर्व महाआरती में भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर रावत, शिवपुरी विधायक माखनलाल राठौर, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, ब्रहामण समाज के अध्यक्ष बी.एल. शर्मा सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भाग ले चुके है। इस महाआरती एवं भजन संध्या में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह, शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष डॉ० रामकुमार शिवहरे, भाजपा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना, भरत अग्रवाल, आलोक अष्ठाना, सतीश श्रीवास्तव, संजय अष्ठाना, विकास शर्मा, प्रभात मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, रोहित मंगल, पार्षद मथुरा प्रजापति, राजेन्द्र शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, नरेन्द्र सिंघल, राकेश जैन हौजरी वाले, धीरेन्द्र सिंह चौहान, राकेश कुशवाह, जुगनू मित्तल, तुलसीदास जाटव, कालीचरण सोनी, श्याम परिहार, राजेन्द्र प्रजापति, दीपक धाकड, कैलाश शिवहरे, अनिल शिवहरे, शेरू, राकेश सहगल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

भव्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा गणेश सांस्कृतिक समारोह,आज होगी श्रीजी की विदाई

 
गणेश जी की आरती में सम्मिलित जिला जज श्री तोमर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह। 
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में चलते वाले गणेश समारोह में आज रात्रि में आठ बजे से नयना भिराम एक से बढ़कर एक झांकियों को सुन्दर ढंग से सजाकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकाला जाएगा। साथ ही अनंत चौदस को सारी रात चलने वाले इस सांस्कृतिक समारोह में शहर के अलावा अंचल भर से दर्शकों की भीड़ काफी संख्या में कार्यक्रम को देखने उमड़ेगी। वहीं शहर के समाजसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो के स्टॉल जगह-जगह लगाए जाएंगे। जिनका दर्शकगण आनंद ले सकेंगे। शहर के कस्टम गेट चौराहे पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया रहेंगी। 

गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के अध्यक्ष रमेशचंद जैन व प्रचार सचिव बृज दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में गणेश सांस्कृतिक समारोह बड़े ही धूमधाम से विगत 27 वर्षो से निरंतर चल रहा है। जिसमें  धार्मिक, राष्ट्रीयता एवं सामाजिक, परिवेश में भव्य झांकियां निकाली जाती है। जो देश प्रेम व धार्मिकता से ओतप्रोत रहती है और आपस में  भाई चारे का संदेश देती है। मुख्य चल समारोह एवं गणेश विसर्जन पर जन-जन के आकर्षण का केन्द्र रहने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि  ग्वालियर सांसद यशोधरा राजे सिंधिया रहेंगी। वहीं केन्द्रीय उद्योग मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसंधिया किन्हीं कारणों से विदेश रवाना हो गए हैं।

अत: इस कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया सिरकत करेंगी। सभी चल झांकी निर्माताओं से समिति ने आग्रह किया है कि वह अपनी झांकियां मंच के समीप रात्रि 10 बजे तक लाने का कष्ट करें। ताकि मुख्य अतिथि के साथ-साथ जनता भी उनको निहार सके। वैण्ड प्रतियोगिता व सुन्दर विमान एवं सुन्दर बड़ी मूर्ति प्रतियोगिता व नृत्य जूनियर, सीनियर, पूर्व की ही भांति रहेंगे। इस वर्ष की खास बात यह रहेगी। कि सभी झांकियां जनता की बेहद मांग पर कस्टमगेट सदर बाजार से होकर ही गुजरेंगी। शहर भर में सुन्दर लाईट व्यवस्था समिति द्वारा की जा चुकी है। साथ ही समिति ने सभी समाज सेवी संगठनों धर्मप्रेमी बन्धुओं से आग्रह किया है कि यह कार्यक्रम आपका अपना है इस कार्यक्रम से नगर की शोभा है। अत: इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।

जिला जज व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लिया आरती में भाग

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस. तोमर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह अपनी सपत्निक गणेश जी की आरती में शामिल हुए। शहर के विवेकानंद कॉलोनी में स्थित सिद्धविनायक मित्र मण्डल द्वारा स्थापित किए गए गणेश जी की आरती श्रृद्धा भाव के साथ की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में कॉलोनी वासियों के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। आरती के पश्चात उपस्थित श्रृद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।  

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति करेगी आज पोहा का वितरण

 
शिवपुरी-श्रीगणेश महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रतिवर्ष हजारों धर्मप्रेमीजन अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए अंचल में आने वाले लोगों व धर्मप्रेमीजनता के लिए रात भर सहयोग राशि के रूप में भोजन वितरण, पोहा वितरण तो कहीं ठण्डाई तो कहीं नि:शुल्क पेयजल, शीतल जल आदि बंटवाकर भगवान श्रीगणेश के महोत्सव में निकलने वाले विमानों का स्वागत करते है। इसी क्रम में इस बार जनहित के मुद्दों को लेकर लडऩे वाला संगठन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष अशोक सम्राट द्वारा भव्य रूप से पोहा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो कि ठाकुर जी प्रिंटिग प्रेस के सामने स्टॉल लगाकर वितरित किा जाएगा, यहां यह मार्ग स्थानीय मुख्य कार्यक्रम कष्टमगेट से निकलने वाले सभी विमानों का प्रमुख मार्ग भी है इसलिए अधिक से अधिक लोग रात्रि भर निकलने वाले विमानों का आनन्द उठाते हुए नि:शुल्क  पोहे का प्रसाद भी ग्रहण कर सकेंगें। इस दौरान राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिलाध्यक्ष अशोक सम्राट सहित समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल होकर इस धार्मिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जींण माता जागरण कन्या भोज के साथ संपन्न


 
शिवपुरी। गत दिवस जींण माता का भव्य जागरण संपन्न हुआ जागरण में हरियाणा, दिल्ली व कलकत्ता के 
कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुती देकर जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। जीण माता जागरण की कलश यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर, कोर्ट रोड़, गांधी चौक, सदर बाजार, कस्टम गेट, धर्मशाला रोड, न्यूब्लॉक होते हुए जीण भवानी रथ पर सवार होकर मानस भवन पहुंची। रास्ते में आतिशबाजी चलाकर भक्तों ने माता का स्वागत किया। वहीं भक्तों द्वारा जीण भवानी का जगह-जगह स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सम्मिलित महिला पुरूषों व बच्चों को भक्तों ने जगह-जगह स्वल्पाहार कराया। जींण माता के भव्य जागरण में हरियाणा, दिल्ली व कलकत्ता के कलाकारों द्वारा गायें गए भजनों पर भक्त जन झूमने लगे। जीण भवानी जागरण में शिवपुरी के प्रभारी मंत्री केएल अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर रावत, शारदा साल्वेंट संचालक कमेश गर्ग तथा जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, का जीण माता भक्त मण्डल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत हवन कराया गया तथा कन्या भोजन का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया, जीण माता भक्त मण्डल के घनश्याम गर्ग, हरिओम गर्ग, पंकज गर्ग, राजमंगल, रकेत गर्ग, सुमित मंगल, देवेन्द्र गोयल, जगदीश शर्मा तथा ऋषभ अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही।

शेर पर सवार ग्वाल समाज के श्रीगणेश

 
 
शिवपुरी-ग्वाल समाज लुधावली शिवपुरी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वाल गणेश समित के तत्वाधान में श्रीगणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुखिया बलवीर सिंह ग्वाल (बल्ला) ने अपने अन्य युवा साथियों संजीव भार्गव, बबलू ग्वाल, मुकेश ग्वाल, जितेन्द्र ग्वाल, मनीष ग्वाल, रवि ग्वाल, धन्नू, नीतेश भार्गव, शेरू, राहुल, सुघर सिंह पाल, देवेन्द्र यादव, राजेश ग्वाल, सोनू यादव के साथ मिलकर आकर्षक भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया। जिसमें भगवान श्रीगणेश शेर पर सवार है और अपने भक्तों को आशीर्वाद दे रहे है। भगवान गणेश का यह स्वरूप न केवल मोहल्लेवासियों बल्कि अन्य आमजन को इतना भाया कि प्रतिदिन आरती के दौरान पूरा ग्वाल मंदिर भर जाता है। जहां महिलाऐं भी भजन कीर्तन कर भगवान गणेश की आराधना करती है। प्रतिदिन कथा में पूजा-अर्चन बल्लू महाराज द्वारा कराया गया। श्रीगणेश विसर्जन के दौरान ग्वाल मंदिर पर ही कन्याभोजन का आयोजन भी किया जिसमें कन्याओं को भोजन प्रसादी कराकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

श्रीकृष्ण से मिलता सद्मार्ग का रास्ता : आचार्य शिवमूर्ति जी महाराज

 
 
शिवपुरी। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से हमें सद्मार्ग का रास्ता दिखता है और आज हम यदि उनकी भक्ति करें तो निश्चित रूप से मानव जीवन का कल्याण होगा प्रभु की भक्ति करने से ही सारे पापों का जहां विनाश हो जाता है वहीं इसका एक फल और हमें मोक्ष के रूप में मिलता है जब हम इस मानव रूपी शरीर को त्यागकर आत्मा के मन से प्रभु के चरण वंदन को उनके द्वार पहुंचते है इसलिए इस मानव जीवन में जितना अधिक हो सके उतना कल्याणकारी काम करना चाहिए धर्म के उपदेश का चहुओंर प्रकाश करें और अपने जीवन में भी धर्म व धार्मिक आदर्शेां को उतारें जिससे आपका कल्याण संभव है उक्त बात स्थानीय खारा कुंआ मंदिर पर श्री गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के अंतिम दिन श्रोतागणों को श्रीकृष्ण भक्ति का अनुकरणीय पाठ पढ़ाते हुए आचार्य शिवमूर्ति जी महाराज (वृन्दावन वाले) ने कही।

आयोजन समिति खारा कुंआ उत्सव समिति के बृजेश जैन, मदन पचौरी, शीतल जैन, ओम बंसल, मौनीखान, मोहित अग्रवाल, जैकी बंसल, राजेश पाठक, संजय सेन, अईया भाई, बिट्टू, चिराग, सागर सोनी, अमित सक्सैना, हीरालाल सेन, हेमू सेन, नीतू सेन, विवेक पाठक, द्वारका सोनी, विष्णु सोनी, श्याम सुन्दर राठौर, विवेकवर्धन शर्मा (बल्लू), चंदू व महेन्द्र आदि के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्थानीय खारा कुंआ मंदिर स्थल पर किया गया। यहां प्रतिदिन व्यासपीठ से भागवताचार्य आचार्य शिवमूर्ति जी महाराज (वृन्दावन वाले)ने अपनी वाणी में श्रोतागणों का कथा का रसपान कराया। कथा में श्रीकृष्ण-रूकमणी विवाह, सुदामा चरित्र का बड़े ही सारगर्भित शब्दों में आचार्य शिवमूर्ति जी सुनाया। कथा के अंतिम दिन सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता का बखान किया गया जहां मित्रता को सर्वोपरि बताया कि ठाकुर जी के दरबार में जैसे ही सुदामा आए तो वह दौड़े-दौड़ राजभवन छोड़कर चले आए जहां उन्होनें अपने सखा के चरणों को धोया। इस संवाद पर पूरा कथा प्रांगण गमगीन हो गया और भावुक मन से कथा का श्रवण किया। खारा कुंआ उत्सव समिति द्वारा आयोजित कथा में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों ने धर्मलाभ प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य किया।