श्रीगणेश महोत्सव में श्रीमद् भागवत

शिवपुरी। कहते है जहां चाह वहां राह इसलिए इस चाह को प्रभु भक्ति में लगाए तो राह अपने आप ही मिल जाएगी, जीवन में जिस व्यक्ति ने सत्संग नहीं किया मानो उसका जीवन व्यर्थ है, काम, क्रोध, मोह, माया, लोभ इन सभी संसारी प्राणी इतना घुल-मिल जाता है कि उसे प्रभु भक्ति रास नहीं लेकिन पतन का कारण भी यही है क्योंकि इस संसार में हमें मानव रूपी शरीर यदि भगवान ने दिया है तो उसे सार्थक करने के लिए हमें ध्यान, साधना, सत्संग भी बनाए है जिसमें शामिल होकर ना केवल हम स्वयं का बल्कि अन्य प्राणियों का भी कल्याण करते है।

मनुष्य योनि में जन्म लेने वाले हर मनुष्य का यह कर्तव्य बनता है कि इस मानव रूपी शरीर का महत्व समझे, परोपकर करो, दान-पुण्य करो, निश्चित रूप से यह सब करने से ना केवल हम तृप्त होंगे बल्कि हमारा आत्मा भी तृप्त होगी। मनुष्य को  मानव रूपी शरीर की व्याख्या का बखान कर रहे है वृन्दावन धाम से पधारे आचार्य शिवमूर्ति जी जी महाराज जो स्थानीय खारा कुंआ मंदिर पर आयोजित खारा कुंआ उत्सव समिति के तत्वाधान में चल रही श्रीमद् भागवत सप्ताह के माध्यम से संसारी प्राणी प्रभु भक्ति का मार्ग प्रशस्त कर रहे है।

आयोजन समिति खारा कुंआ उत्सव समिति के बृजेश जैन, मदन पचौरी, शीतल जैन, ओम बंसल, मौनीखान, मोहित अग्रवाल, जैकी बंसल, राजेश पाठक, संजय सेन, अईया भाई, बिट्टू, चिराग, सागर सोनी, अमित सक्सैना, हीरालाल सेन, हेमू सेन, नीतू सेन, विवेक पाठक, द्वारका सोनी, विष्णु सोनी, श्याम सुन्दर राठौर, विवेकवर्धन शर्मा (बल्लू), चंदू व महेन्द्र आदि के अथक परिश्रम से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कथा का आयोजन गणेश महोत्सव के दौरान किया गया। कथा में प्रतिदिन आचार्य शिवमूर्ति जी संसारी प्राणी की भलाई की कथाऐं सुनाकर उनसे आग्रह कर रहे है कि इस जीवन को व्यर्थ ना जानें दे हमेशा परोपकार और दान पुण्य के कार्य करें तभी यह मानव जीवन सार्थक होगा। लेकिन आज भागमभाग की जिंदगी में व्यक्ति सबकुछ पाने की चेष्टा में अपना ही सबकुछ गंवा देता है इसका कारण यही है कि वह भगवान के लिए समय नहीं निकालता और दुनिया के मोह-लोभ लालच में पड़ जाता है। प्रतिदिन कथा में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है क्योंकि अब कथा दो दिन शेष बची है ऐसे में हर धर्मप्रेमीजन श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से प्रभु भक्ति करने में आसक्त हुआ जा रहा है। खारा कुंआ उत्सव समिति द्वारा समस्त शहरवासियों से आग्रह किया है कि वह खारां कुंआ मंदिर स्थल पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का धर्मलाभ लेकर अपने जीवन को सफल बनाऐं।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने की सिद्धी विनायक की आरती

 

शिवपुरी। अनुराग बहादुर अष्ठाना मित्र मंडल द्वारा शहर के हृदय स्थल पर एचडीएफसी बैंक  के पास सिद्धी विनायक के गणेश जी की आरती में कल भाजपा के जिलाध्यक्ष रणवीर रावत तथा नगर मंडल के महामंत्री भरत अग्रवाल शामिल होकर आरती की गई। इस महाआरती में नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमति रिशिका अनुराग अष्ठाना सहित कई पार्षदगण और शहर के कई वरिष्ठ नागरिक इस आरती में शामिल हुये। आरती के उपरांत पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष अनुराग बहादुर अष्ठाना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भगवान गणेश सभी को धनदान और सम्पन्नता प्रदान करें। इसके उपरांत भजन मंडली द्वारा रातभर भजनों का कार्यक्र म चला जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर रावत सहित सभी नागरिकों ने भक्ति रस में डूबकर आनंद लिया। इस महाआरती में मथुरा प्रजापति, मुकेश बाथम, विनोद राठौर, रत्नेश जैन डिम्पल, मंजू गर्ग, आलोक अष्ठाना, सतीश श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंघल, संजय अष्ठाना, विकास शर्मा, प्रभात मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, रोहित मंगल, राकेश जैन हौजरी वाले, धीरेन्द्र सिंह चौहान, राकेश कुशवाह, जुगनू मित्तल, तुलसीदास जाटव, कालीचरण सोनी, श्याम परिहार, राजेन्द्र प्रजापति, दीपक धाकड आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

गोपाल मंदिर न्यू ब्लॉक में बह रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा


शिवपुरी-शहर के मध्य स्थित न्यू ब्लॉक क्षेत्र में धर्मप्रेमीजनों के लिए गोपाल मंदिर के महंत दिलीपदास जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा में प्रतिदिन भगवान की विभिन्न लीलाओं को बड़े ही सारगर्भित शब्दों में भागवताचार्य कथा व्यासपीठ से पं.वासुदेव प्रसाद शास्त्री(चौकी वाले) अपने श्रीमुख से कथा का रसपान करा रहे है। जहां गोपाल मंदिर में जैसे-जैसे कथा समापन पर है लोगों की भीड़ उतनी ही अधिक होती जा रही है ऐेसे में न्यू ब्लॉक व अन्य आसपास के धर्मप्रेमीजन श्रीमद् भागवत कथा का धर्मलाभ लेने पहुंच रहे है। कथा का शुभारंभ 20 सितं. को हुआ जो 26 सितंबर तक चलेगी वहीं कथा समापन, हवन पुर्णाहुति व प्रसाद वितरण कार्यक्रम 27 सितंबर को कथा स्थल गोपाल मंदिर पर रखा गया है। सभी नगरवासियों से मंदिर के महंत संरक्षक दिलीपदास जी महाराज व कथा आयोजक गोपाल जी मंदिर उत्सव समिति न्यू ब्लॉक ने सभी धर्मप्रेमीजनों से आग्रह किया है कि वह श्रीमद् भागवत कथा का धर्मलाभ लेकर अपने जीवन को धर्ममय बनाऐं।

ब्राह्मण समाज करेगा दान दाताओं का सम्मान


शिवपुरी-ब्राह्मण समाज बैराड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस वर्ष भी सर्व ब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता एवं विशेष सहयोगियों का अभिनंदन 29 सितम्बर को माता किंजरी धाम पर किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष लक्ष्मीनाराण करेरिया, वासुदेव राजौरिया, रामलखन मुडौतिया के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिवपुरी में हुए सर्वब्राह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की अभूपतपूर्व सफलता पर विशेष दानदाताओं का ब्राह्मण समाज बैराड़ 29 सितम्बर को अभिनंदन करेगा। जिसमें पूर्व विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी, राजेन्द्र दुबे खजूरी, रामजी व्यास, अशोक सिंह ग्वालियर, अशोक अग्रवाल, भानू दुबे, चन्द्रशेखर शर्मा मंडी सचिव, नंदकिशोर मुदगल, अतुल शर्मा ठेकेदार, हरीशंकर दुबे, विवेक पााराशर खजूरी, संजय अवस्थी भटनावर, कैलाश दुबे, डॉ. एएल शर्मा, इन्द्रकुमार शुक्ला, ओमप्रकाश शर्मा गुरू, रत्नेश जैन सहित दान दाताओं का सम्मान किया जाएगा।