सिंध उफान पर, मड़ीखेड़ा डेम के चार गेट खुले

शिवपुरी। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित सिंध नदी पर बने अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के चार गेट आज अल सुबह खोलना पड़े। विगत दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते सिंध नदी उफान पर आ गई और डेम का जलस्तर निर्धारित मापदण्ड से ऊपर जा पहुंचा। इसी को देखते मड़ीखेड़ा डेम के चार गेट खोलना पड़े।

जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस वर्ष डेम से बिजली का उत्पादन प्रारंभ होने के चलते अभी तक डेम के गेट नहीं खोले गए थे किन्तु सिंध नदी के उफान पर आ जाने के कारण पानी के कारण डेम का जल स्तर पार कर गया और गेट को खोलना पड़ा। सुबह से ही इस नजारे को देखने लोगों का हुजूम लगा हुआ है।

बैंक कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में रैली निकाली

शिवपुरी। बैंक कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। बैंकों का कामकाज ठप रहा। जिससे उपभोक्ता परेशान रहे। बैंक कर्मचारियों ने दूसरे दिन रैली निकाली और मांगों को पूर्ण करने की मांग की। बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण शाखाएं बंद न की जायें। खण्डेलवाल समिति की सिफारिशें एक तरफा लागू न हों। अनुकंपा नियुक्तियां शुरू हों और संविदा नियुक्तियां बंद की जायें।