लखनऊ मूर्ति खंडित मामले में जैन समाज में आक्रोश

शिवपुरी। बीती 17 अगस्त को अज्ञात बदमाशों द्वारा लखनऊ के हाथी पार्क स्थित भगवान महावीर की मूर्ति खंडित करने वाली घटना से जैन समाज में आक्रोश है। देशभर में सामूहिक धरना प्रदर्शन कर जहां आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है वहीं शिवपुरी में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सामूहिक रूप से छत्री जैन मंदिर में एकत्रित होकर जैन समाज के लोग घटना के विरोध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगें।

जैन समाज के महेन्द्र जैन भैयन ने बताया कि 17 अगस्त को लखनऊ में भीड़ ने जिस ढंग से मूर्ति को खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया है वह निदंनीय है और जैन समाज इस घटना की निंदा करती है। आस्था को चोट पहुंचाने वाले ऐसे कृत्यों से न केवल सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल बिगड़ता है वरन् धार्मिक भावनाएं भी प्रभावित होती हैं ऐसे में जैन समाज शिवपुरी द्वारा आचार्य सौभाग्य सागर महाराज एवं मुनि सुरत्न सागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरुवार रात जैन समाज की आवश्यक मीटिंग छत्री जैन मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई तथा शुक्रवार प्रात: 10:30 बजे जिला प्रशासन को ज्ञापन देने की तैयारी भी जैन समाज द्वारा की गई है। इस अभियान में न केवल जैन बंधु शामिल होंगे वरन् विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए प्रतिनिधि और सदस्य भी घटना के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।