दाल के मगौड़े क्या खाए पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती हो गया

शिवपुरी। इन दिनों दूषित खानपान से जिले में हैजे का प्रकोप फैला हुआ है। खनियांधाना थाना क्षेत्र के पिपरोदा उबारी गांव का एक पूरा परिवार उल्टी-दस्त का शिकार हो गया। परिवार के सभी सदस्यों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है और प्रभावित गांव पिपरोदा उबारी तथा चमरौआ में डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम जाटव परिवार ने दाल के मंगोड़ों का सेवन किया था इसके बाद पूरे परिवार की हालत बिगडऩे लगी और एक-एक कर सभी सदस्य उल्टी और दस्त करने लगे। अस्पताल में गुड्डी बाई पत्नी यादराम जाटव उम्र 40 वर्ष, रामवती पत्नी नाथूराम उम्र 45 वर्ष, रामसेवक जाटव पुत्र नाथूराम उम्र 21 वर्ष, जयकुंवर पुत्र जयसिंह जाटव उम्र 22 वर्ष, पूजा पुत्री नाथूराम उम्र 17वर्ष, सुमन पत्नी शिवचरण उम्र 27 वर्ष, आशु पुत्र शिवचरण उम्र 4 वर्ष, संतोष पुत्र नाथूराम उम्र 20 वर्ष, नाथूराम पुत्र गनुआ उम्र 50 वर्ष, राजू पुत्र रनुआ उम्र 18 वर्ष को भर्ती कराया गया है। खनियांधाना बीएमओ डॉ. उचारिया ने बताया कि शायद दाल में कोई विषैली कीटनाशक दवा का प्रभाव हो। उनके अनुसार सभी बीमार लोगों की हालत ठीक है।