लखनऊ जैन मूर्ति कांड के विरोध में शिवपुरी जैन समाज का प्रदर्शन


शिवपुरी। गत 17 अगस्त को अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा लखनऊ में भगवान महावीर की मूर्ति को खण्डित किये जाने पर समूचे देश के जैन समाज ने रोश व्याप्त है। जैन समाज द्वारा उक्त कृत्य की निंदा की है। इसी तारतम्य में आक्रोशित जैन समाज ने शहर के मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कर जिलाधीश को ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाने की मांग की है।

लखनऊ के हाथी पार्क में भगवान महावीर स्वामी व गौतम वुद्ध की मूर्तियां को खण्डित किए जाने से समूचे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त  है। आक्रोशित जैन समाज के पुरूष व महिलायें स्थानीय छत्री मंदिर गुरूद्वारा रोड़ पर एकत्रित होकर एक रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जिलाधीश कार्यालय पर पहुंचे जहां पर जिलाधीश आरके जैन अपराधियों के विरूद्ध गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग की है। 
 
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पार्क में मूर्तियां पुन: लगाने का आश्वासन दिया गया है। लेकिन जैन समाज द्वारा मूर्तियां खण्डित करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर दण्डित करने की मांग की जा रही है। इस अवसर पर सभी जिनालयों के अध्यक्ष व पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।