कलेक्टर एवं एसपी ने वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

शिवपुरी। जिला कलेक्टर आर.के.जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह ने अधिकारियों के साथ तेज वर्षा से प्रभावित कोलारस एवं पिछोर अनुभाग क्षेत्रों के ग्रामीण अंचलों को दौरा कर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को गड्डे भरने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिससे वाहनों के आवगमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस डॉ. वी.पी.माथुर, पिछोर श्री उमेश शुक्ला सहित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पी.एस.झानिया सहित संबंधित अधिकारीगण साथ थे।

 
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बामौरकलां एवं चंदेरी मार्ग पर मढयी नदी बनें पुल का भी अवलोकन किया जो अतिवर्षा के कारण ओवरफ्लो होने से वाहनों का आवागमन अवरोध हो जाता है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल के दोनों तरफ सूचना बोर्ड लगाये जाये और तेज वर्षा के दौरान चौकीदार या हॉमगार्ड का जवान तैनात किया जाये। जिससे तेज वर्षा के दौरान किसी भी प्रकार का वाहन पुल से ना गुजर सके। भ्रमण के दौरान उन्होंने रन्नौद-पचावली मार्ग, पिछोर-चंदेरी मार्ग, रन्नौद-राजापुर मार्ग, खडि़चा- तिजेला मार्ग, खनियाधांना से वनखेडा मार्ग का अवलोकन कर गड्डे भरने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।