गैस रिफिल बुकिंग के लिए राशनकार्ड जरूरी नहीं

शिवपुरी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिला मुख्यालय पर स्थित तीन गैस एजेंसियों के संचालकों को निर्देश दिए है कि राशन कार्ड के बिना उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति बंद ना की जाऐ बल्कि इसके लिए उपभोक्ता की बैंक की पासबुक तथ दुरभाष के बिल आवश्यक रूप से लिए जायें।


जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस.कुशवाह ने जिला मुख्यालय की तीनों गैस एजेंसियों को निर्देश दिए है कि बिना राशन कार्ड के उपभोक्ताओं के भी गैस नंबर बुक किए जायें तथा आगामी आदेश तक नियमित रूप से उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराई जाऐं। इसके लिए उपभोक्ताओं की पासबुक तथा दुरभाष के बिल लिए जाऐं। क्योंकि वर्तमान में राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है तथा राशन कार्डों का अभिलेख पंजीयन संबंधी प्रक्रिया हेतु भोपाल भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी कि गैस एजेंसियों द्वारा बिना राशन कार्ड के उपभोक्ताओं के गैस नंबर बुक नहीं किए जा रहे थे। जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।