क्षत्रिय महासभा महिला इकई ने ग्राम तानपुर में किया वृक्षारोपण

शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई द्वारा ग्राम तानपुर के शा.प्रा.मा.विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। महासभा की महिलाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में छायादार व फलदार पौधों को रोपा गया इसमें नीम, अमरूद, जामुन व अशोक के पौधों को रोपा गया।


यहां महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान, संभागीय प्रभारी श्रीमती सुमन कुशवाह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मुन्नी चौहान, कमलेश चौहान, मीरा सिकरवार, ममता सेंगर व आराधना पुण्ढीर सहित अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यगणों मंजू सिंह, ममता जादौन, साधना सोलंकी, संगीता चौहान, नीता सिंह कुशवाह, मीरा कुशवाह, सोनू गौर, सोनम गौर, कुसुम गौर, आशा चौहान, सुनीता सेंगर, मधु राठौड, रतन राठौड,अंशिका सिंह, ममता राठौड आदि ने मिलकर इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। 

इस अवसर पर महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान व संभागीय प्रभारी श्रीमती सुमन कुशवाह ने संयुक्त रूप से विद्यालयों के बच्चों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि बरसात के मौसम में जिस प्रकार से हमें बारिश का जल सहेजना चाहिए ठीक उसी प्रकार से यदि हम इसी जल की भांति छोटे-छोटे पौधों को लेकर उनकी देखरेख और उन्हें खाद-सुरक्षा मुहैया कराए तो यह पौधे भी संरक्षित होकर हमें नया जीवन देते है इसलिए जितना हो सके उससे कहीं अधिक पौधारोपण किया जाना चाहिए। 

इस महत्वता पर स्कूली बच्चों ने भी उत्साह के साथ छोटे-छोटे पौधों को ना केवल रोपा बल्कि उन्हें खाद, जल व सुरक्षा देकर इनकी रक्षा का संकल्प भी लिया। क्षत्रिय महिलाओं द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर गुप्ता सहित विद्यालय के धीरेन्द्र शाक्य, कृष्णकांत पाण्डे, राजीव विश्वकर्मा, ब्रह्मप्रकाश, श्रीमती उमा डाण्डे, प्राथमिक प्राचार्य दीपक गुप्ता, हैडमास्टर परसादी लाल व ग्राम तानपुर के सरपंच दखन लाल ने महासभा की महिला पदाधिकारी व सदस्यों की इस सेवा पर आभार व्यक्त किया।