छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने में लग गए 30 दिन

शिवपुरी। पिछोर की पुलिस बलात्कारियों को कितना संरक्षण देती है इसका जीता जागता उदाहरण आज उस समय मिला जब पूरे एक महीने की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मात्र एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई।

बताया जाता है कि 27 जून को दयाराम लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पुत्री स्कूल से जब बीजासैन रोड पर आ रही थी तो आरोपी ने उसकी छेड़छाड़ कर दी। इस पर पुलिस ने मामला कायम न करते हुए पहले जांच की और पूरे 30 दिन बाद आरोपी हरचरण योगी के विरूद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया।


इनरव्हील क्लब द्वारा तिरपाल वितरण

शिवपुरी। समाज सेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा महलसराय स्थ्ति गरीब बस्ती में घर-घर जाकर बारिश के पानी से बचाव हेतु छत पर डालने के लिए तिरपाल का वितरण किया, इस अवसर पर क्लब की समाज सेवी सदस्य प्रिया अरोरा, मृदुल राठी, कुसुम गुप्ता, रेणु जैन, कुसुम ओझा, रानी गोयल, सुनीता भांडावत, मंजू बंसल, अलका सांड, सुधा गुप्ता आदि ने पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।