भावुकाधाम पर 19 को लगेगा झण्डा

शिवपुरी। श्री सिद्धनाथ महाराज की तपोभूमि श्री भावुकाधाम ग्राम झोंपड़ी ग्राम पंचायत करई कैरउ से जहां 12 जुलाई को विधिवत पूजा अर्चना के बाद हठयोगी बाबा श्री हरिहरपुरी जी महाराज के सानिध्य में धर्म प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया। वहीं अब इसके दूसरे चरण में आगामी 19 जुलाई को श्री भावुका धाम पर झण्डा लगेगा।
यहां इस भव्य कार्यक्रम में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख जीतू बाबा इन्दौर, मंा गंगा समिति इंन्दौर से ही सतीश त्यागी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र गुर्जर सहित शिवपुरी अंचल के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचेंगे। यहां बता दें कि श्री भावुकाधाम से शुरू हुए धर्म प्रचार रथ का प्रचार-प्रसार अब तक लगभग 25 ग्रामों में पूर्ण हो चुका है सभी 75 ग्रामों में यह प्रचार रथ धर्म का प्रसार करेगा और आगामी 6 अक्टूबर से आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन में जन-जन को जोड़ेगा। यहां बता दें कि  श्री भावुकाधाम पर आयोजित आगामी 6 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक विशाल धार्मिक कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेगा।

श्री भावुकाधाम में मॉं परम्बा योग साधना, 4 वेद, 6 शास्त्र, 18 पुराणों का पाठ, श्रीरामलीला, श्रीरासलीला, श्रीमद् भागवत कथा, श्रीराम कथा, धार्मिक मेला, संत सम्मेलन आदि कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित होंगे। हठयोगी श्री हरिहरपुरी महाराज जो कि यहां साधनारत है उनका आशीर्वाद पाने दूर-दूर से जन-जन पहुंच रहा है। इस धर्मप्रचार रथ का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस भव्य कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें। क्योंकि यहां पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसमें इतने सोर धार्मिक अनुष्ठान होंगे। आयोजन से सुख-शांति और समृद्धि से मानव जाति परिपूर्ण होगी। ऐसाी आशीर्वाद इन धार्मिक आयोजनों में शामिल होने से धर्मपे्रमीजनों को मिलेगा।