जेल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

शिवपुरी-जिला कलेक्टर आर.के.जैन ने करैरा उपजेल का आकस्मिक निरीक्षण कर, बंदियों से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। श्री जैन ने उप जेल के निरीक्षण के दौरान बंदियों की बैरकों में जाकर उनसे मिलने वाली सुविधाओं एवं जेल में उनके कल्याण हेतु संचालित गतिविधियों के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।


श्री जैन ने इस दौरान बंदियों से चर्चा कर, सहायक जेलर एस.ए.सिद्धीकी को निर्देश दिए कि बंदियों से अगरबत्ती, चाक निर्माण कुर्सी बुनने जैेसे रोजगारमुखी जैसे प्रशिक्षण प्रदाय करें। कैदियों द्वारा उत्पादित सामग्री से प्राप्त राशि का उपयोग भी बंदियों पर व्यय किया जाए। इस दौरान सहायक जेलर व्ही.एस.मौर्य द्वारा बताया गया कि जेल परिसर में एक दो मंजिला बैरक तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा विभाग को हस्तानांतरण नहीं किया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर इस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।