शासकीय मीटिंगों के लिए कलेक्टर ने जारी किया केलेण्डर

शिवपुरी। जिलाधीश आर.के.जैन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय शिवपुरी में आयोजित होने वाली साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक बैठकों के लिए कलेण्डर जारी कर दिया है। जारी कलेण्डर के आधार पर बैठकें नियमित आयेाजित होंगी। प्रत्येक बैठक के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो बैठक की सुचारू रूप से तैयारी एवं जानकारी एकत्रित करेंगे।

जारी कलेण्डर अनुसार माह के प्रथम सोमवार को प्रात: 10:30 बजे समय सीमा के पत्र (टी.एल.), विधानसभा प्रश्नों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुख एस.डी.एम., तहसीलदार, सी.ई.ओ. जनपद, सी.एम.ओ. नगर पालिका एवं नगर पंचायत उपस्थित रहेंगे। 

इस बैठक के नोडल अधिकारी अधीक्षक कलेक्टर रहेंगे। दोप. 12 बजे मनरेगा, बी.आर.जी.एफ., नदी पुनर्जीवन, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, एवं पंचपरमेश्वर योजना के तहत निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी सहित जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, परियोजना अधिकारी, मनरेगा, बी.आर.जी.एफ., वाटरशेड और पंचायत प्रकोष्ट के प्रभारी भाग लेंगे। 

मंगलवार को प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक जनसुनवाई, बुधवार को अपरान्ह 4 बजे समाधान ऑनलाईन, गुरूवार को भ्रमण कार्यक्रम रहेगा, शुक्रवार को प्रात: 11 बजे कृषि आदान एवं उद्यानिकी की समीक्षा, इस बैठक के नोडल अधिकारी उपसंचालक कृषि रहेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, जिला विपणन अधिकारी, उपपंजीयक सहकारिता, एम.पी.एग्रो, प्रबंधक बीज, एवं फार्म विकास निगम, उर्वरक निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहेंगे। दोप. 12 बजे से अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण एवं लोक अभियोजन प्रकरणों की समीक्षा जिसमें मुख्य रूप से उपसंचालक लोक अभियोजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजाक्स, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण आदि उपस्थित रहेंगे, इस बैठक के नोडल अधिकारी प्रभारी अधिकारी आर.डी.एम. शाखा रहेंगे। 

दोप. 3 बजे जिला उद्योग केन्द्र, अंत्यावसाई, ग्रामोद्योग, मत्स्य, शहरी विकास अभिकरण आदि विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा होगी। इस बैठक के नोडल अधिकारी महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रहेंगे। बैठक में नोडल अधिकारी सहित लीड बैंक ऑफीसर, कार्यपालन अधिकारी अंत्यवसाई, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक संचालक हथकरघा एवं मत्स्य तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण रहेंगे। अपरान्ह 4 बजे एकीकृत आदिवासी परियोजना, सहरिया विकास अभिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा होगी। इस बैठक के नोडल अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक रहेंगे। बैठक में जिला, क्षेत्र एवं मण्डल संयोजक उपस्थित रहेंगे।