शिवपुरी SP से मिलने आ रहे पीडि़तों पर बस को रोककर हमला, 1 मौत, 10 घायल

शिवपुरी. जिले के भौंती थाना अंतर्गत चंद्रावनी के निकट हुए एक खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष की मुख्य वजह पुलिस लापरवाही को माना जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्ष पर क्रास कायमी कर घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फौजी ट्रेवल्स के संचालकगण लगातार पुलिस द्वारा की जा रही असुनवाई की शिकायत करने जब अपनी बस में सवार होकर प्रात: 9 बजे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से मिलने शिवपुरी आ रहे थे तभी स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त खुशी ट्रेवल्स बस से संबंधित बंटी उर्फ फरीद खान पुत्र वहीद खान, राजा खान, सोनू खान, निसार खान, बाबू खान, फिरोज खान, वहीद खान निवासी चिलावनी ने चंद्रावनी के पास बैरागढ़ में उनकी बस को रोककर उन पर हमला बोल दिया। हमलावर बंदूक, तलवार व फरसों से लैस थे।

इस पक्ष की ओर की गई गोलीबारी में अब्बू उर्फ अबरार खां पुत्र लियाकत खा 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिराज पुत्र रमजान खान, रियाज पुत्र रमजान खांन, इरफान पुत्र लियाकत खां, आजम पुत्र अफजल खान, अकरम पुत्र अफजल खान, आजाद पुत्र रमजान खान जख्मी हो गए।

घटना की सूचना खोड़ चौकी को तत्काल दी जाने के बाद भी कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई। जबकि दूसरे पक्ष से भी वहीद खान, निसार खान व बाबू खान घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कई घंटे रखने के बाद शिवपुरी जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।

पुलिस ने फौजी ट्रेवल्स बस संचालकगणों की रिपोर्ट पर से आरोपी बंटी उर्फ फरीद खान एवं उसके साथियों पर धारा 147, 148, 149, 302, 307, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया है जबकि खुशी ट्रेवल्स पक्ष की ओर से भी फौजी ट्रेवल्स पक्ष के लोगों पर 341, 294, 323, 506 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित है।