क्षत्रिय महिला इकाई मनाएगा वार्षिक समारोह, नई कार्यकारिणी भी बनेगी

शिवपुरी. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान ने गत दिवस आयोजित मासिक बैठक के द्वारा अपने अनुभवों को बांटते हुए क्षत्रिय महासभा की अन्य महिला पदाधिकारि व सदस्यगणों से विचार-विमर्श कर आगामी समय में वार्षिक समारोह भव्यता के साथ मनाए जाने की सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर बताया गया कि महासभा के द्वितीय वार्षिक समारोह के दौरान क्षत्रिय महासभा महिला इकाई की नवीन कार्यकारिणी भी गठित होगी जिसमें पुन: सभी के सहयोग से समाजसेवी एवं महिलाओं के उत्थान व विकास से सुसज्जित कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।
गत दिवस स्थानीय सुख सागर होटल परिसर में आयोजित क्षत्रिय महासभा की महिला इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से द्वितीय वार्षिक समारोह के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में महासभा की अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान, संरक्षक श्रीमती सुमन कुशवाह, सपना परिहार, मधु राठौड़, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, संगीता चौहान, साधना सोलंकी, सरोज कुशवाह, नीता कुशवाह, मुन्नी चौहान, सुनीता गौर, कुसुम गौर, रमा कुशवाह, कमलेश चौहान, मालती तोमर, ममता राठौड, मौनी गौर, मालवी कुशवाह, रतन राठौड़ आदि सहित अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने सहमति पूर्वक आगामी समय में महासभा के द्वितीय वार्षिक समारोह का आयोजन करने की तैयारी शुरू की। जिसमें विभिन्न दायित्व सौंपे गए। 
 
साथ ही इस समारोह में नए अध्यक्ष सहित पूरी टीम का गठन पुन: किया जाएगा ताकि आगामी समय में महिलाओ के उत्थान व क्षत्रिय महासभा के समुचित विकास के लिए अनेकों समाजसेवी कार्य संपन्न किए जाए। महिला इकाई द्वारा वार्षिक समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है।